एक के बाद एक एअर इंडिया की सात उड़ानें रद्द, जानें तीन साल में कितनी फ्लाइट्स हुईं कैंसिल

अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई फ्लाइट संख्या AI 171 के बाद इस तरह की समस्या ज्यादा देखी गई हैं. इसकी वजह उड्डयन मंत्रालय की वह गाइडलाइन है जिसमें विमानों की सघन जांच और निगरानी के आदेश दिए गए हैं. इस विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 229 यात्री, 12 क्रूब मेंबर्स शामिल हैं.

Advertisement
कोलकाता में एअर इंडिया के विमान में आई खराबी कोलकाता में एअर इंडिया के विमान में आई खराबी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद एयरलाइन के ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. मंगलवार को एअर इंडिया इंटरनेशनल की कुल सात उड़ानें तकनीकी खराबी समेत अलग-अलग कारणों से रद्द कर दी गईं. कैंसिल हुई फ्लाइट्स में से छह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थीं, जो अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई थी.

दिल्ली-मुंबई की उड़ानों पर असर

मंगलवार को दो उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें से एक अहमदाबाद से लंदन और दूसरी दिल्ली से पेरिस जाने वाली थी. दोनों विमानों में तकनीकी खराबी पाए जाने के बाद इन्हें रद्द कर दिया गया. एअर इंडिया ने दो उड़ानें भी रद्द कर दी हैं, जिनमें से एक लंदन से अमृतसर और दूसरी बेंगलुरु से लंदन जाने वाली थी. अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 159, जो पिछले सप्ताह हुए हादसे के बाद पहली उड़ान थी, मंगलवार को दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरने वाली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: खौफ का वो लम्हा... एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होते ही हॉस्टल की बालकनी से कूदने लगे थे छात्र, VIDEO

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने AI 171 को बंद कर दिया था, जिसके बाद इस उड़ान का नाम बदलकर AI 159 कर दिया गया था. इस विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 229 यात्री, 12 क्रूब मेंबर्स शामिल हैं. इसके अलावा विमान जमीन पर गिरने से पहले जिस हॉस्टल की इमारत से टकराया, वहां भी कई लोगों की जान चली गई थी.

कोलकाता में खराब हुआ इंजन

इसी तरह, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल (जीडीजी) एयरपोर्ट के लिए एअर इंडिया की उड़ान भी मंगलवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि उड़ान से पहले जांच के दौरान विमान में कुछ समस्या आ गई थी. एयरलाइन इस खराबी को दूर कर रही है. सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 180 के एक इंजन में भी तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को मंगलवार को सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी में तय हॉल्ट के दौरान विमान से उतरना पड़ा.

Advertisement

फ्लाइट AI180, बोइंग 777-200LR, कोलकाता में 12.45 बजे उतरी और इसे 2 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था. हालांकि, अपने हॉल्ट के दौरान विमान के इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला, जिससे इसकी आगे की यात्रा में देरी हुई. सुबह करीब 5.20 बजे, विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल, तकनीकी गड़बड़ी के बाद लिया गया फैसला

एअर इंडिया के ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें हवाई यात्रियों को भारी पड़ रही हैं और उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई फ्लाइट संख्या AI 171 के बाद इस तरह की समस्या ज्यादा देखी गई हैं. इसकी वजह डीजीसीए की वह गाइडलाइन है जिसमें विमानों की सघन जांच और निगरानी के आदेश दिए गए हैं. सरकार ने सभी एअर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की 6 अलग-अलग स्टेज पर सिक्योरिटी चेक के आदेश दिए हैं.

2022-24 तक कितनी उड़ानें रद्द

एअर इंडिया की तरफ से दिल्ली से पेरिस उड़ान भरने वाले यात्रियों को इस संबंध में सूचना दी गई है और वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि तकनीकी कारणों से एअर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट रद्द की जा रही है. एअर इंडिया के मुताबिक अनिवार्य प्री-फ्लाइट जांच के दौरान एक तकनीकी समस्या मिली थी, जिसे फिलहाल दूर किया जा रहा है. इसके बाद एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा और टिकट रद्द करने पर फुल रिफंड का ऑफर दिया गया है.

Advertisement

एअर इंडिया की फ्लाइट का कैंसिल होना कोई नई बात नहीं है और पहले भी यात्रियों ने सफर के दौरान शिकायतें की हैं. राज्यसभा में 25 नवंबर 2024 को सरकार की तरफ से दिए गए एक जवाब में 2022 से लेकर 2024 तक अलग-अलग उड़ानों के कैंसिल होने के आंकड़े मुहैया कराए गए थे. इसके मुताबिक साल 2022 में एअर इंडिया की 87191 में से 122 उड़ानें तकनीकी खराबी के बाद कैंसिल कर दी गई थीं. इसी तरह 2023 में 105999 में से 181 फ्लाइट्स तकनीकी खराबी के बाद कैंसिल हुई थीं.  साल 2024 में इसमें सुधार देखने को मिला है और कुल 110351 उड़ानों में से सिर्फ 107 फ्लाइट्स टेक्निकल एरर के बाद कैंसिल की गई थीं.

साल 2024 की बात करें तो इंडिगो की 492746 में से 936 फ्लाइट, स्पाइस जेट की 35208 में से 305 फ्लाइट, आकाशा एयर की 33204 में से 41 फ्लाइट तकनीकी खराबी के बाद रद्द की गई हैं. इस लिस्ट में फ्लाई बिग, स्टार एयर, जूम और विस्तारा जैसी एयरलाइंस का नाम भी शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement