वक्फ कानून पर ओवैसी का बड़ा ऐलान, बोले- किसानों जैसा जन आंदोलन करके कानून वापस कराएंगे

ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे कानूनी तरीके से लड़ेंगे और अदालत जाएंगे. भाषण में सरकार पर धार्मिक युद्ध की धमकी देने का आरोप लगाया और सभी धर्मों के लोगों से एकजुट होने की अपील की.

Advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( फाइल फोटो - पीटीआई ) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( फाइल फोटो - पीटीआई )

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

संसद से वक्फ कानून पास होने के बाद यह सुर्खियों में बना हुआ है. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरुद्ध जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई. वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 17 अप्रैल को विस्तार से सुनवाई हुई. अब इस मामले में 5 मई को सुनवाई होगी. दूसरी ओर विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि वह भी किसानों की तरह जन आंदोलन करके इस कानून को वापस करवाएंगे.ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ' ये असली नागरिक और झूठे राष्ट्रवादियों में फर्क नहीं करते हैं. यह फर्क है भारत के असली नागरिक में और उन लोगों में जो नेशनलिज्म के झूठे दावे करते हैं और कहते हैं कि रिलीजियस वॉर, जो कहते हैं कि अगर कोर्ट कानून बनाएगा तो पार्लियामेंट को बंद कर दो.  

संसद और संविधान की भूमिका पर सवाल

उन्होंने कहा, अगर पार्लियामेंट में बैठ कर, अपनी ताकत की बुनियाद पर मुझे मिटाने का कानून संविधान के खिलाफ बनाओगे, तो मेरे पास चारा क्या बचता है कि मैं आवाम में जाऊं और फिर कोर्ट को जाऊं? हम कोर्ट को गए, आवाम में भी जा रहे हैं.    

संविधान और अंबेडकर का जिक्र

ओवैसी ने कहा, 'खुदा है, अरे खुदा था, है और रहेगा. उसी का नाम "आइन" है और रहेगा. मगर इस तरह धमकी देना अदालत को और फिर गवर्नर, प्रेसिडेंट को बोल रहे हैं, उनको बोल रहे हैं कि अगर नहीं करे तो कानून बन जाएगा. अरे 142 क्या है प्यारे?  142, "आइन" का बनाने वाला अंबेडकर हैं. अंबेडकर में तुमसे ज़्यादा दूरदर्शिता थी. आप ये बोल रहे हैं, 'कैसा बनाएं वो, कैसा बनाएं? हम ऐसा कर देंगे'. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: 'मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं', असदुद्दीन ओवैसी बोले- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना

बीजेपी और धार्मिक उकसावे का आरोप

उन्होंने कहा, बीजेपी "आइन" पर फ्रॉड कर रही है और डरा रही है. रिलीजियस वॉर की धमकी बीजेपी दे रही है.

कोर्ट को धमकी और सत्ता का दुरुपयोग

उन्होंने कहा, 'सत्ता में आप हैं. आपके लोग रैडिकलाइज हो चुके हैं. इतना रैडिकलाइज हो चुके हैं कि कोर्ट को धमकी दे रहे हैं कि "रिलीजियस वार" हो जाएंगे'.  

ओवैसी की PM मोदी से अपील

ओवैसी ने कहा, 'PM मोदी अगर ये धमकी देने वालों को आप नहीं रोकेंगे, तो देश कमजोर होगा और देश कभी भी माफ नहीं करेगा. सत्ता आपके पास है, कल नहीं रहेगा'.  

हिंदू-मुसलमान और रोजगार

उन्होंने कहा, अब भारत का हिंदू भी जान चुका है कि अगर वक्त का कानून बनाए तो क्या मुझे नौकरी मिलती? हिंदू जान चुका है कि मुसलमानों की नफरत को दिखाकर, मुसलमानों को डरा कर वोट बटोरती आई बीजेपी.  

बेरोजगारी पर चिंता

ओवैसी ने कहा, बीजेपी सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. साढ़े चार-पांच फीसद नौजवानों में बेरोजगारी है. उनके बेरोजगारी को दूर करने का कोई प्रोग्राम नहीं है. मगर सिर्फ मुसलमानों को नफरत का निशाना बना दो.  

Advertisement

वक्फ की संपत्ति की हिफाजत की मांग

उन्होंने कहा, हमारा मांग सिर्फ यही है कि हम अपने वक्फ की जायदादों की हिफाजत कर सकें. और ये लोग बोलते हैं, नहीं ऐसा कर रहे हैं. 

कानून की मुखालफत क्यों?

ओवैसी ने कहा, उलमा-ए-इकराम की मौजूदगी में बोल रहा हूं कि कानून की मुखालफत किस बुनियाद पर की जा रही है, आप देखो. ये हो जाएगा, वो हो जाएगा, कुछ नहीं होगा. सिर्फ जायदादों को लूटने के लिए किया जा रहा है.जो पर्सनल बोर्ड कहता है, एहतजाज पूरे तेलंगाना में होगा, मुल्क में होगा. अब तालकटोरा स्टेडियम में भी 22 को होगा.  

यह भी पढ़ें: 'BJP ने काले कानून को बनाया है, 19 अप्रैल को करेंगे बड़ा प्रोटेस्ट', वक्फ कानून पर ओवैसी ने भरी हुंकार

फिलस्तीन का हवाला

उन्होंने कहा, थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ेगी. आज मगरिब की नमाज पढ़ते वक्त चादर के नीचे कंकड़ हमारे घुटनों को चुभा रहे थे. और हम उम्मीद कर रहे थे कि ईमान साहब जल्दी नमाज खत्म कर लेंगे.  आधे मिनट के लिए सोचो कि 50,000 फलस्तीनी शहीद हो गए. मेरे भाई, 11 लाख बेघर हो गए. 15 हजार बच्चे मारे गए. 17 से 18 बजार के करीब शहीद हो गए हैं. मगर उनका जज्बा देखो. वो कह रहे हैं कि हम मरने को तैयार हैं, मगर अपने ईमान का सौदा करने के लिए तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संपत्तियों पर अंतरिम आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि वक्फ घोषित संपत्तियों को फिलहाल डिनोटिफाई नहीं किया जाएगा. सरकार को 7 दिन का समय दिया गया है और इस दौरान वक्फ बोर्ड में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement