'BJP ने काले कानून को बनाया है, 19 अप्रैल को करेंगे बड़ा प्रोटेस्ट', वक्फ कानून पर ओवैसी ने भरी हुंकार

असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे. वे अपने भाषणों के जरिए से जनता को बताएंगे कि ये वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (File Photo) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टियों की मदद से काले कानून को बनाया है. इसी के विरोध में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक विशाल रैली के आयोजन का ऐलान किया है जो कि हैदराबाद में होगी.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. इस जनसभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे.'

Advertisement

'जनसभा में भाग लेंगे AIMPLB के सदस्य'

उन्होंने कहा कि इस जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे. वे अपने भाषणों के जरिए से जनता को बताएंगे कि ये वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है.

'ये कानून है असंवैधानिक'

AIMIM के प्रमुख ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून असंवैधानिक है. ये आर्टिकल 14, 25 और 26 का उल्लंघन है. ये विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि वक्फ संपत्तियों के लिए खतरा है.
 
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जितनराम मांझी, जयंती चौधरी, सीएम चंद्रबाबू नायडू और कुमारस्वामी की मदद से इस काले कानून को लाई है. 

'वक्फ कमेटी से बात करने की कर रहे हैं कोशिश'

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि हम वक्फ कमेटी के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उनका शेड्यूल इजाजत देता है तो वे भी आकर जनसभा में हिस्सा ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement