CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का सामूहिक उपवास, जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि भारत के 25 राज्यों की राजधानी, जिला, ब्लॉक मुख्यालय और अपने गांव-कस्बे में लोग सामूहिक उपवास करके केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दुनिया के कई देशों में हमारी पार्टी के समर्थक सामूहिक उपवास करेंगे.

Advertisement
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रोटेस्ट (Photo: X/AAP) केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रोटेस्ट (Photo: X/AAP)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में दिखाई दिए हैं. AAP लीडर्स केंद्र सरकार के खिलाफ फ्रंट फुट पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

AAP विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं. वे उन्हें एक मुख्यमंत्री के रूप में सोचते हैं. सभी अरविंद केजरीवाल की जमानत चाहते हैं. बीजेपी की ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेताओं से शराब घोटाले का एक भी पैसा नहीं दिखा पाई है.

'गहरी साजिश के साथ केजरीवाल गिरफ्तार...'

पार्टी विधायक संजय सिंह ने कहा कि जेल से आने के बाद मुझे पता चला कि गहरी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. वो ईमानदार थे, ईमानदार हैं और ईमानदार हैं. वो मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे. बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जो मुकदमा बनाया है, तीन घंटे की जांच के अंदर पता चल जाएगा कि फर्जी मुकदमा है.

संजय सिंह ने कहा कि 162 गवाह ईडी के हैं, 294 गवाह सीबीई हैं, दोनों जांच एजेंसियों ने पचास हजार चार्जशीट बनाई है. कुल गवाहों में से केवल चार ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया.

Advertisement

इससे पहले गोपाल राय ने कहा कि भारत के 25 राज्यों की राजधानी, जिला और ब्लॉक मुख्यालय और अपने गांव-कस्बे में लोग सामूहिक उपवास करके केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दुनिया के कई देशों में हमारी पार्टी के समर्थक सामूहिक उपवास करेंगे. विदेशों में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन, जर्मनी और नॉर्वे समेत अन्य जगहों पर सामूहिक उपवास होगा.

इसी तरह, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में भी सामूहिक उपवास होगा.

'षडयंत्र करके हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी...'

शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद एक-एक दिन बीतने के साथ अब मोदी सरकार के षड्यंत्र का पर्दाफाश होता जा रहा है. कई लोग पूछते हैं कि आखिर मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? आखिर संजय सिंह को क्यों गिरफ्तार किया था? तो भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते थे कि गड़बड़ी की होगी, तभी तो गिरफ्तारी हुई है लेकिन अब जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं और जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी और मोदी सरकार ने षड्यंत्र कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए फर्जी शराब घोटाले की व्यूह रचना की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से AAP और बीजेपी में किसका फायदा?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई प्रधानमंत्री की रैली का जिक्र करते हुए गोपाल राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी बोल रहे थे कि INDIA ब्लॉक भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है और मैं भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता हूं. उनके इस भाषण के बाद मैं सोच रहा था कि आखिर प्रधानमंत्री इतने दोहरी व्यक्तित्व के साथ कैसे जी लेते हैं. पूरा देश देख रहा है कि आपने जिस अजीत पवार, अशोक चौव्हाण, छगन भुजबल पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, अब आप उन लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. अब तो पूरी फेहरिस्त सामने आ चुकी है कि जिन 23 से ज्यादा मामलों पर आपकी ईडी, सीबीआई ने एफआईआर की, कई लोगों की गिरफ्तारियां की, अब आप उन सारे भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ आप भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ रैली में जाकर भ्रष्टाचार को हटाने की बात करते हैं. पूरा देश आपके इस दोहरे व्यक्तित्व को देख रहा है.

'दुनिया में रहने वाले भारतीयों का केजरीवाल को समर्थन...'

गोपाल राय ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ यह लड़ाई 7 अप्रैल से एक जन आंदोलन बनने जा रही है. रविवार को पूरे देश और दुनिया में रह रहे भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ और उनको आशीर्वाद देने के लिए सामूहिक उपवास रखेंगे. देश में जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, गांव, कस्बों, मोहल्लों और घरों में सुबह 10 से लोग सामूहिक रूप से उपवास रखेंगे और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. धीरे-धीरे भारत और दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मौजूदा वक्त में AAP को एकजुट रखने के लिए सुनीता केजरीवाल बेस्ट, अच्छा होगा अगर वो...', बोले सौरभ भारद्वाज

गोपाल राय ने आगे बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास का कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्षद शामिल होंगे. इसके साथ तमाम क्षेत्रों में कार्य करने वाले सिविल सोसायटी के लोगों के साथ वकील, न्याययिक, अध्यापन आदि क्षेत्रो में कार्य करने वाले कई प्रमुख लोग जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement