आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए बेस्ट चेहरा हैं. उनके होने का पार्टी कैडर पर 'सकारात्मक प्रभाव' पड़ा है. एजेंसी के मुताबिक दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री की 'दूत' हैं.
सौरभ ने आगे कहा कि समर्थन आधार, कैडर और शीर्ष नेतृत्व के बीच भावनात्मक संबंध भी किसी संगठन को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. वो अरविंद केजरीवाल के संदेशों को पहुंचा रही हैं. इसका हमारी पार्टी के कैडर और हमारे समर्थकों पर बहुत प्रभाव पड़ा है. हम इसका प्रचार करना चाहते हैं. मौजूदा परिस्थितियों वह पार्टी को एकजुट रखने के लिए बेहतरीन चेहरा हैं.
'एक बड़ा संदेश...'
सुनीता केजरीवाल ने अब तक तीन डिजिटल ब्रीफिंग को संबोधित किया है, जिसमें उन्होंने ईडी हिरासत और तिहाड़ जेल से आए अरविंद केजरीवाल के संदेश पढ़कर जनता को सुनाया. उन्होंने 31 मार्च को इंडिया ब्लॉक की 'महारैली' में भी जनता को संबोधित किया था.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे तीन नेताओं- सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की पत्नियों का रैली में शामिल होना एक बड़ा संदेश देता है. बीजेपी की रणनीति है कि 'हमने उनके नेताओं को गिरफ्तार किया, अब वे हमारे सामने आत्मसमर्पण करेंगे.' लेकिन जब उनकी पत्नियां सामने आती हैं और मंच से कहती हैं कि 'हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे', इससे पता चलता है कि वे (नेता) जेल में हो सकते हैं, लेकिन उनके परिवार कमजोर नहीं हुए हैं. जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी INDIA ब्लॉक की रैली में थीं, तो इससे पार्टी कैडर को एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस हुआ.
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. इसी मामले में संजय सिंह को जमानत दे दी गई जबकि सिसोदिया जेल में हैं. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में जेल के अंदर हैं.
यह भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल ने लिया था VRS, जानिए क्या हैं इसके नियम
क्या चुनाव के लिए प्रचार करेंगी सुनीता?
सुनीता केजरीवाल के लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सौरभ ने कहा कि अगर सुनीता केजरीवाल प्रचार में हिस्सा लेती हैं, तो हमें अच्छा लगेगा लेकिन यह उनका निजी फैसला है. सौरभ भारद्वाज से पूछा गया है कि क्या अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल के जरिए कोई संदेश दिया जा रहा है, इसका जवाब उन्होंने निगेटिव में दिया.
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को जमानत मिली. जेल से बाहर आने के तुरंत बाद संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनके पैर छूते हुए नजर आए. इस बारे में बात करते हुए सौरभ ने कहा कि अगर किसी का बड़ा भाई किसी परेशानी में है, तो उसके परिवार की देखभाल करना उनका कर्तव्य है. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी संस्कृति है. बीजेपी कह रही थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के सदस्यों के बीच झगड़े होंगे. संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल को अपना बड़ा भाई मानते हैं. इसलिए, उन्होंने सुनीता केजरीवाल के पैर छुए.
aajtak.in