Aaj Tak News Menu 20 June: बिहार और ओडिशा के दौरे पर पीएम मोदी, इजरायल-ईरान में तेज हुआ संघर्ष

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है किवो जंग में सीधे शामिल होने या ना होने के बारे में फैसले 2 हफ्तों के अंदर लेंगे. पीएम मोदी आज बिहार और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे जहां वह योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
ईरान-इजराइल संघर्ष का आज आठवां दिन, प्रधानमंत्री मोदी बिहार और ओडिशा का दौरा करेंगे (फोटो: पीटीआई और एपी) ईरान-इजराइल संघर्ष का आज आठवां दिन, प्रधानमंत्री मोदी बिहार और ओडिशा का दौरा करेंगे (फोटो: पीटीआई और एपी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 20 जून है. आज ही के दिन 1877 को ह्यू कॉसार्ट बेकर जूनियर ने कनाडा के हैमिल्टन में पहला वाणिज्यिक टेलीफोन एक्सचेंज शुरू किया था, जिससे वैश्विक संचार की दुनिया में क्रांति आ गई. इसी साल अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के आविष्कार से प्रेरित होकर, बेकर ने अपने दोस्तों को शतरंज खेलने के लिए चार टेलीफोन किराए पर दिए थे, जो इस सेवा के विस्तार की शुरुआत बनी. आज जब विश्व में फिर से टकराव की आवाजें गूंज रही है, 'आज तक' उम्मीद करता है कि ईरान और इजरायल बातचीत का रुख अपनाएं. तो आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

Advertisement

ईरान-इजरायल जंग का आठवां दिन: मिसाइलें, धमाके और वैश्विक चिंता- इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को “जंग का लक्ष्य” बताया है.वहीं चार इजरायली ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरीं, जिनमें बेर्शेबा का सोरोका अस्पताल भी शामिल है. 240 से ज्यादा लोग घायल हुए. इसके जवाब में इजरायल ने ईरान के अराक हेवी वॉटर रिएक्टर को निशाना बनाया.

डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल सैन्य हस्तक्षेप पर रोक लगाई है लेकिन दावा किया है कि “खामेनेई कहां हैं, यह हमें मालूम है.” खामेनेई ने अमेरिका को चेताया कि हस्तक्षेप से “अपूरणीय परिणाम” होंगे. शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और यूरोपीय संघ मंत्रियों की आपात बैठक प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री का व्यस्त दौरा : पीएम मोदी 20 जून को बिहार और ओडिशा दौरे पर रहेंगे और 21 जून को विशाखापत्तनम में योग दिवस में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी आज सीवान (बिहार) में  दोपहर 12 बजे विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. भुवनेश्वर (ओडिशा) में 4:15 बजे राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम और 18,600 करोड़ की योजनाएं लॉन्च होंगी.

Advertisement

लीड्स में पहला टेस्ट मैच: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं बेन स्टोक्स के कंधों पर इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी रहने वाली है.

कश्मीर से 500 छात्र ईरान से बचाए गए, ‘ऑपरेशन सिंधु’ जारी: ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच भारत ने 600 भारतीय छात्रों को निकालकर माशहद पहुंचाया है, जिनमें 500 से अधिक कश्मीर के छात्र हैं. अगली फ्लाइट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेगी. यूपी से इजरायल में काम करने गए युवाओं की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित हैं. कई परिवार सरकार से अपनों को वापस लाने की अपील कर रहे हैं.

पहली बारिश में ढह गई सड़क, ट्रैफिक और ट्रेनें बाधित: मुंबई में दहिसर टोल नाका के पास हाल ही में मरम्मत की गई सड़क पहली बारिश में ही टूट गई. बीएमसी पर मरम्मत ठेकों में घोटाले का शक. पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी. खड़कवासला बांध से 1,920 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर क्लाउड सीडिंग योजना को मिली मंजूरी: IMD ने दिल्ली के लिए क्लाउड सीडिंग पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. पांच फ्लाइट्स के जरिये बाहरी दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट ज़ोन में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी.

Advertisement

दक्षिण भारत की गर्म राजनीति: पुष्पा, सन टीवी और बंगाल की लड़ाई- पुष्पा 2 के डायलॉग से YSRCP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर Jagan विवादों में है. उधर, दयानिधि मारन ने अपने भाई कलानिधि मारन को Sun TV में 8,500 करोड़ की शेयर हेराफेरी को लेकर लीगल नोटिस भेजा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement