आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. यूपी की योगी सरकार आज प्रदेश के सभी जिलों में पौधारोपण के महाअभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, अमेरिका ने फिर कहा कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस शामिल थे. इन खबरों के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील सरकार ने अपनी सर्वोच्च सम्मान नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस से नवाजा. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
आज नया इतिहास रचेगी योगी सरकार ! सभी 75 जिलों में एक साथ शुरू होगा ये महाअभियान, सीएम खुद करेंगे शुरुआत
यूपी में आज नया इतिहास रचने का दावा किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण कर इस महाअभियान का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन प्रदेश के सभी मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने-अपने जिलों में पौधरोपण कर इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा बनेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के सीजफायर को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर बयान दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी भारत और पाकिस्तान सीजफायर को लेकर हुई चर्चा में शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, 'नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस' मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील सरकार ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ़ सदर्न क्रॉस’ से नवाज़ा है. ये अवॉर्ड भारत-ब्राज़ील के द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया.
'चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए खतरा...', बोले CDS जनरल अनिल चौहान
CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत की सुरक्षा बाहरी और भीतरी दोनों दबावों में है. उन्होंने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के गठजोड़ को भारत की स्थिरता के लिए बड़ा ख़तरा बताया.
IPL की सबसे कीमती टीम बनी RCB, पहली बार ट्रॉफी जीतकर मुंबई-चेन्नई को भी छोड़ा पीछे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पहली बार IPL ट्रॉफ़ी जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही RCB की ब्रांड वैल्यू में ज़बरदस्त उछाल आया है.
ओवरएज्ड वाहनों से फ्यूल बैन हटा, अब 1 नवंबर से दिल्ली समेत NCR के 5 जिलों में भी होगा लागू
दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों (EOL गाड़ियाँ) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को सरकार ने फ़िलहाल टाल दिया है. अब यह नियम 1 नवम्बर से लागू होगा.
अपनी ही आवाम की आवाज दबा रहा पाकिस्तान... पूर्व PM इमरान खान समेत 27 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ़ सरकार अपने ही अवाम की आवाज़ दबाने की कोशिश में लगी है. इस्लामाबाद की एक अदालत ने मंगलवार को 27 यूट्यूब चैनलों पर देश विरोधी, झूठी, भ्रामक और फ़र्ज़ी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में बैन लगाने का आदेश दिया.
EPF Interest Rate: 7 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, PF खाते में आ गया ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक
7 करोड़ EPFO सदस्यों के लिए राहत की ख़बर है. सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF ब्याज की राशि डिपॉज़िट कर दी है. अब तक 99.9% संस्थानों और 96.51% खातों में वार्षिक अकाउंट अपडेट हो चुका है.
DU ने सेलेबस से हटाए हिंदू राष्ट्रवाद, बंगाल में इस्लाम का उदय जैसे चैप्टर
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सेलेबस में बदलाव करते हुए धार्मिक आलोचना और विवादास्पद विषयों से जुड़े चैप्टर हटाने का फ़ैसला किया है. PG कोर्स के हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस से हिंदू राष्ट्रवाद, धर्मांतरण, हिंदू-मुस्लिम संबंधों जैसे टॉपिक्स हटाए गए हैं.
पंजाब में नशा तस्करों पर एक्शन... 6 तस्करों के पास मिली 40 किलो हेरोइन, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी
पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 40 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद करते हुए 6 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
aajtak.in