रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीता, और इसी के साथ फ्रेंचाइज़ी की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, RCB अब आईपीएल की सबसे कीमती टीम बन गई है.
निवेश बैंक हुलिहान लोके की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी की ब्रांड मूल्य 26.90 करोड़ डॉलर (लगभग 2,240 करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जिससे उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग का कुल मूल्य भी 13.8% की वृद्धि के साथ 3.90 अरब डॉलर हो गया है. वहीं एक व्यवसाय के रूप में लीग की कीमत 12.9% बढ़कर 18.5 अरब डॉलर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे की DPL में एंट्री, दिग्वेश राठी पर लगी बड़ी बोली
ये हैं आईपीएल की 5 सबसे अमीर फ्रेंचाइजी
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)– 26.9 करोड़ डॉलर
2. मुंबई इंडियंस (MI) 24.2 करोड़ डॉलर
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 23.5 करोड़ डॉलर
4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)22.7 करोड़ डॉलर
5. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 15.4 करोड़ डॉलर
पंजाब किंग्स ने लगाई सबसे लंबी छलांग
रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने 2025 में 39.6% की सबसे ज्यादा वृद्धि हासिल की. इस फ्रेंचाइज़ी का मूल्य अब 14.1 करोड़ डॉलर हो गया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स 2025 के आईपीएल में उपविजेता रही थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की ब्रांड वैल्यू बढ़ने के पीछे का मुख्य कारण पहली बार आईपीएल खिताब जीतना रहा. वहीं, सोशल मीडिया और फैन्स के बीच जबरदस्त जुड़ाव भी इसका मुख्य कारण रहा. कमर्शियल डील्स और पार्टनरशिप्स में इजाफा और टीवी और डिजिटल राइट्स से आय में वृद्धि के कारण आरसीबी को सफलता मिली.
आरसीबी की पहली ट्रॉफी जीत न सिर्फ खेल के लिहाज़ से ऐतिहासिक है, बल्कि बिज़नेस के स्तर पर भी उसने बड़ा असर डाला है. टीम अब ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे आगे है और यह साबित करता है कि खिताबी सफलता सीधे वित्तीय सफलता से जुड़ी होती है.
aajtak.in