पंजाब में नशा तस्करों पर एक्शन... 6 तस्करों के पास मिली 40 किलो हेरोइन, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच जारी

नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब में बठिंडा पुलिस ने 40 किलो हेरोइन बरामद की है और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह ऑपरेशन पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत किया गया, जिसमें पकड़े गए तस्करों के पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.

Advertisement
जांच पड़ताल करती पुलिस टीम. (Screengrab) जांच पड़ताल करती पुलिस टीम. (Screengrab)

aajtak.in

  • बठिंडा,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 40 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद करते हुए 6 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि CIA-1 टीम ने एक ब्लैक फॉर्च्यूनर गाड़ी को शक के आधार पर रोका. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से 40 किलो हेरोइन बरामद हुई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हेरोइन विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जानी थी.

Advertisement

यहां देखें Video

गिरफ्तार किए गए 6 तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं या नहीं. एसएसपी कोंडल ने बताया कि पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत यह एक बड़ी सफलता है. आरोपियों में सबसे छोटा लड़का 21 साल का है. वहीं सबसे बड़ा आरोपी 33 साल का है. ये लोग अन्य राज्यों के जिलों में नशे की सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें: पंजाब में पकड़ा गया PAK तस्करों से जुड़ा नशा गिरोह, 4.5 किलो हेरोइन और 11 लाख की ड्रग मनी बरामद

पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की है, ताकि इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब करोड़ों में बताई जा रही है.

Advertisement

फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित लिंक और नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है. बठिंडा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ राज्य स्तर पर एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: कुनाल बंसल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement