Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 फरवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

लालकृष्ण आडवाणी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिए जाने की जानकारी दी है. पाकिस्तान में इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को यहां कि एक अदालत ने अवैध घोषित कर दिया है. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है और जवाब तलब किया है. पढ़ें पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
लालकृष्ण आडवाणी लालकृष्ण आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने इसका ऐलान किया. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के निकाह को पाकिस्तान की अदालत अवैध करार दिया है. दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है और तीन दिनों में जवाब देने को कहा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

'मेरा जीवन खुद के लिए नहीं, देश के लिए समर्पित रहा', भारत रत्न के ऐलान के बाद बोले आडवाणी

राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े योद्धा कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है. अब आडवाणी ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है और कहा है कि वह पूरी विनम्रता और कृतज्ञता से यह सम्मान से स्वीकार करेंगे.

LK Advani: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे को सबसे ऊंचा सम्मान!

केंद्र सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आडवाणीजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि आडवाणी साल 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ से जुड़े. 1977 में जनता पार्टी से जुड़े फिर 1980 में बीजेपी की स्थापना की.

Advertisement

इराक में अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक, हवाई हमलों में 16 नागरिकों की मौत

एक बयान में कहा गया है कि हमलों को इराक की संप्रभुता के खिलाफ नई आक्रामकता के रूप में लिया गया है. बयान में इस हमले की निंदा की गई है. साथ ही इस बात से इनकार किया कि इराक सरकार ने पहले से ही वॉशिंगटन के साथ बातचीत की थी.

इमरान खान और बुशरा बीबी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने दोनों की शादी को बताया अवैध

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान कान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गैर-इस्लामिक निकाह' के मामले में दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.

'भारत हमारे चुनाव में दखल दे रहा है', राजनयिक तनाव के बीच कनाडा ने लगाया एक और गंभीर आरोप

कनाडा की एक शीर्ष विदेशी खुफिया एजेंसी ने भारत पर देश के चुनाव में संभावित दखलअंदाजी का आरोप लगाया है. यह पहली बार है जब भारत पर कनाडा में ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक कनाडाई पैनल वहां के संघीय चुनावों में भारत की भूमिका की जांच करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement