Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 27 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 मई 2022 की खबरें और समाचार: वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को वीडियो को जारी करने का आदेश दिया है. अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू धार्मिक चिह्न 'स्वास्तिक' की सच्चाई सामने आई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी 27 मई 2022 को भारतीय नौसेना के आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी में सॉर्टी लेने पहुंचे.

Advertisement
दरगाह को लेकर दावा किया गया है कि यहां हिंदू धार्मिक चिह्न 'स्वास्तिक' मौजूद है. दरगाह को लेकर दावा किया गया है कि यहां हिंदू धार्मिक चिह्न 'स्वास्तिक' मौजूद है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है... वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को वीडियो को जारी करने का आदेश दिया है. अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू धार्मिक चिह्न 'स्वास्तिक' की सच्चाई सामने आई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी 27 मई 2022 को भारतीय नौसेना के आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी में सॉर्टी लेने पहुंचे. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

ज्ञानवापी में शिवलिंग है या फव्वारा? 30 मई को देश के सामने आएगा सच, जारी होगा VIDEO

वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को वीडियो को जारी करने का आदेश दिया है. मस्जिद के अंदर फव्वारा है या शिवलिंग, इसका सच 30 मई को देश के सामने आ जाएगा. कोर्ट इसी दिन सर्वे का वीडियो और फोटोग्राफ जारी करेगी. इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने जिला जल की अदालत में एक और प्रार्थना पत्र दिया था. इस पत्र में मांग की गई कि ज्ञानवापी मस्जिद में कमीशन ने जो सर्वे किया है, उसके वीडियो और फोटो सार्वजनिक न किए जाएं. इसके साथ ही वाराणसी के जिला जज के पास हिंदू पक्षकारों की ओर से भी एक चिट्ठी भेजी गई, जिसमें कोर्ट कमिश्नर की ज्ञानवापी परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट और वीडियो/फोटो पब्लिक डोमेन में लाने और प्रकाशित करने पर पाबंदी लगाने की मांग को गई.

Advertisement

अजमेर शरीफ दरगाह में नहीं है हिंदू धार्मिक चिह्न, ये है 'स्वास्तिक' की असली सच्चाई

देश में इन दिनों धार्मिक स्थानों को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. अब ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल के बाद अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को लेकर दावा किया गया है कि यहां हिंदू धार्मिक चिह्न 'स्वास्तिक' मौजूद है. ये दावा बीते दिनों महाराणा प्रताप सेना ने किया था. अजमेर दरगाह में हिन्दू धार्मिक चिह्न की मौजूदगी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा गया था और एएसआई से दरगाह का सर्वे करवाने की मांग भी की गई है. इसके साथ ही एक फोटो भी दरगाह परिसर का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस पूरे विवाद को लेकर जब आज तक ने अपनी जांच में प्रतीक चिह्न की तलाश शुरू की तो अलग सच्चाई सामने आई.

Rajnath Singh INS Khanderi Sortie: 'अखंड, अभेद्य, अदृश्य' है वो हमलावर पनडुब्बी, राजनाथ सिंह ने बिताए 4 घंटे

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज यानी 27 मई 2022 को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आईएनएस खंडेरी (INS Khanderi) पनडुब्बी में सॉर्टी लेने पहुंचे. यानी उन्होंने इसमें समुद्र के अंदर यात्रा की. युद्ध की तैयारियों का जायजा लिया. तकनीकी जानकारियों को समझा. कलवारी क्लास (Kalvari Class) सबमरीन की छह पनडुब्बियों में से यह दूसरी पनडुब्बी है. राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के करवर में स्थित नौसैनिक पोर्ट पर जाकर करीब चार घंटे तक इस पनडुब्बी में बिताया. इसकी स्टेल्थ क्षमताओं के बारे में जानकारी ली. राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर. हरि कुमार (Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar) और अन्य सीनियर अधिकारी भी थे. 

Advertisement

लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत

लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है. इस हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई है और कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था. उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया, लेकिन हादसे में सात जवानों की मौत हो गई और कई को गहरी चोटें भी आई हैं. ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है. जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई. जिसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए. सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. हालांकि इनमें से सात जवानों को मृतक घोषित किया जा चुका है.

क्या दिल्ली में सपा के लिए अमर सिंह जैसा करिश्मा करेंगे कपिल सिब्बल?

कांग्रेस से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सियासत में नई राह चुन ली है. सपा के सहयोग से कपिल सिब्बल निर्दलीय तौर पर राज्यसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है. सिब्बल भले ही सपा की साइकिल पर सवार न हुए हों, लेकिन अखिलेश यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश को सिब्बल के रूप में दिल्ली की सियासत में वो कद्दावर चेहरा मिल गया है जिसकी अमर सिंह के जाने के बाद से उन्हें तलाश थी. कपिल सिब्बल को राज्यसभा के लिए सपा के समर्थन के पीछे आजम खान की भूमिका बताई जा रही है. आजम खान को जेल से बेल पर बाहर निकालने में कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement