आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का वीडियो जारी किया है. इनके अलावा, भारतीय अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
टीम इंडिया को लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट मैच के आख़िरी दिन, आख़िरी सेशन में हासिल कर लिया. इस जीत से मेज़बान टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के तीन परमाणु स्थलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है, साथ ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को हमला करते हुए दिख रहा है. हालांकि, अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, एयर स्ट्राइक से ईरान की परमाणु क्षमता पूरी तरह समाप्त नहीं हुई, केवल कुछ महीनों के लिए धीमी हुई है.
भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से आज दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरने वाला है. 28 घंटे की यात्रा के बाद, अंतरिक्ष यान गुरुवार को शाम करीब 04:30 बजे के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक होने की उम्मीद है.
आगरा जिले में बदलेगा नाम, फतेहाबाद होगा सिंदूरपुरम... CM योगी को भेजा गया प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद और बादशाही बाग का नाम बदलने की तैयारी है. प्रस्ताव के मुताबिक़, फतेहाबाद का नाम 'सिंदूरपुरम' और बादशाही बाग का नाम 'ब्रह्मपुरम' रखा जाएगा. ज़िला अध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को भेजा गया है. योगी सरकार से अनुमति मिलने के बाद नए नाम लागू हो जाएंगे.
दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में भीषण आग, 3 लोगों के जले हुए शव बरामद
दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक प्लास्टिक और कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फायर अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के बाद जब फैक्ट्री की तलाशी ली तो कर्मियों को तीन जले हुए शव बरामद हुए हैं.
CDS की शक्तियों में इजाफा, रक्षा मंत्रालय ने लिया ये बड़ा फैसला
भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में अहम क़दम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने CDS और सैन्य मामलों के सचिव (DMA) की शक्तियों में इजाफा किया है. इनको थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए संयुक्त निर्देश और आदेश जारी करने का अधिकार दिया है. ये फ़ैसला सेनाओं के बीच समन्वय और संचालन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए लिया गया है.
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, गरीब परिवारों के लिए हर पंचायत में बनेंगे मैरिज हॉल, 40 अरब होंगे खर्च
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने ग्रामीण जनता के हित में बड़ा फ़ैसला लिया है. राज्य कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना' को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत सभी पंचायतों में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए मैरिज हॉल बनाए जाएंगे. सरकार ने बताया कि इसके लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
'सीमा पार आतंक के दोषियों को सजा दिलाना जरूरी...', SCO की बैठक में बोले अजीत डोभाल
चीन के बीजिंग में SCO बैठक के दौरान NSA अजीत डोभाल ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सीमा पार आतंक के आयोजकों, वित्तपोषकों और समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराना ज़रूरी है. लश्कर, जैश, अल कायदा, ISIS जैसे संगठनों पर चिंता जताई. एनएसए डोभाल ने कहा कि सीमा पर आतंक के इन दोषियों को सजा दिलाना जरूरी है.
गलत साबित हुआ IMD का पूर्वानुमान, दिल्ली में मॉनसून की एंट्री में देरी... जानें कब शुरू होगी बारिश!
दिल्ली इस साल अब तक मॉनसून से अछूता एकमात्र राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का 24 जून तक मॉनसून की बारिश का पूर्वानुमान ग़लत साबित हुआ. जबकि हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मॉनसून सक्रिय है. यह (मॉनसून) इस साल 24 मई को ही, 8 दिन पहले, केरल पहुंच गया था.
भारत-नेपाल के शीर्ष अधिकारियों की बैठक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर हुई अहम बातचीत
भारत और नेपाल के शीर्ष अधिकारियों ने पुणे में 23-24 जून को हुई INBCGSI की 16वीं बैठक में सुरक्षा और रक्षा सहयोग से जुड़े विषयों पर सार्थक बातचीत की. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि बैठक में संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत अभियानों और सैन्य आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
aajtak.in