Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 23 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. यहां वे 24 मई को क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे. क्वाड समिट को लेकर चीन ने अपनी भड़ास निकाली है. चीन का कहना है कि इसका विफल होना तय है, क्योंकि अमेरिका ने चीन को नियंत्रित करने के लिए यह कवायद शुरू की है. राजधानी दिल्ली और NCR में आज मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement
 जापान में क्वाड समिट से पहले चीन भड़क उठा है. जापान में क्वाड समिट से पहले चीन भड़क उठा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. यहां वे 24 मई को क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे. क्वाड समिट को लेकर चीन ने अपनी भड़ास निकाली है. चीन का कहना है कि इसका विफल होना तय है, क्योंकि अमेरिका ने चीन को नियंत्रित करने के लिए यह कवायद शुरू की है. राजधानी दिल्ली और NCR में आज मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है. करीब 2 दशक बाद फिर से चारों तरफ आर्थिक मंदी (Economic Recession) की चर्चा होने लगी है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

पीएम मोदी के जापान दौरे के बीच QUAD पर क्यों भड़का चीन?

लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) पर चल रहा विवाद अब थमता नजर आ रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बयान आया है. उन्होंने बताया कि यूपी में मस्जिदों से लाउडस्पीकर या तो उतार दिये गए हैं, या फिर उनकी आवाज कम करा दी गई है. योगी ने एक बड़ी बात और कही. उन्होंने बताया कि उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों या फिर हॉस्पिटलों को दान कर दिये गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement