Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्याधाम पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है. बिना पास के रामनगरी में एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली एनसीआर में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. साहित्य आजतक लखनऊ का आज दूसरा और अंतिम दिन है जिसमें कई दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. बिहास में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है. विवादित बयान देने वाले चंद्रशेखर का विभाग बदल दिया गया है. नोएडा में पुरानी रंजिश में दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसे बाइक से बांधकर घसीटा. 'साहित्य आज तक-लखनऊ 2024' के दूसरे संस्करण का आज दूसरा और अंतिम दिन है. दिल्ली-सहित एनसीआर में आज भी हल्का कोहरा छाया हुआ है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir LIVE Updates: आज अयोध्या पहुंचेंगे 55 देशों से 100 VIP मेहमान, सजधज कर तैयार हुई रामनगरी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की रौनक देखते ही बन रही है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है. समूचा देश तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन अयोध्या की भव्यता देखते ही बनती है. राम मंदिर फूलों से सजकर रोशनी से जगमग हो गया है. पूरे अयोध्या शहर में कमांडो तैनात हैं. आज से यहां वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

रामचरित मानस, मनुस्मृति पर विवादित बयान देने वाले RJD नेता चंद्रशेखर का नीतीश ने बदला विभाग, बिहार में होगा बड़ा खेल! 
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच बढ़ रही दूरी के बीच नीतीश ने RJD कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग में फेरबदल कर दिया, जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU)और राजद के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. सबसे बड़ा फेरबदल शिक्षा विभाग को लेकर है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता को अब शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, ललित यादव को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बनाया गया है. ललित यादव अब तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री थे.

Advertisement

उफ्फ! फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार पर आज भी ब्रेक, दिल्ली-यूपी से बिहार तक ठंड-कोहरे का डबल अटैक
 
उत्तर भारत के कई हिस्सो में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के अधिकतर इलाकों में कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं ट्रेनों की गति भी धीमी हुई है. इसके अलावा फ्लाइट्स पर भी कोहरे की धुंध का असर पड़ा है. 

पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा... Noida में शख्स के साथ बर्बरता, हमलावरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर
 
Noida News: नोएडा में पुरानी रंजिश में दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसे बाइक से बांधकर घसीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए.

Sahitya AajTak Lucknow: साहित्य आजतक लखनऊ का दूसरा दिन, मंच पर होंगे रामायण के 'राम' और 'सीता'
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शब्द और सुरों के मेले यानि 'साहित्य आजतक-लखनऊ' का आज दूसरा और अंतिम दिन है. राजधानी के अंबेडकर मेमोरियल पार्क, गोमती नगर में हो रहे इस आयोजन में शनिवार को कई दिग्गजों ने शिरकत की. राजनेताओं ने जहां राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा तो वहीं गायकों, कलाकारों और कवियों ने मंच से बेहतरीन समां बांधा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement