Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस एक दिन बचा हुआ है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है, अयोध्या समेत समूचा देश प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा हुआ है..इसी कड़ी में आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा. इसके साथ ही आज 55 देशों से 100 VIP लोग अयोध्या पहुंचेंगे, और आज अयोध्या में बाबा रामदेव बाकी संत साधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. देर शाम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ तस्वीरें जारी की गई जिनमें मंदिर फूलो से सजकर रोशनी में जगमग नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे शहर में कमांडो की तैनाती की गई है. पढ़ें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ा हर ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें: रामलला के सिपाही-5: श्रीराम के लिए कोर्ट में पहाड़ बन गए ये वकील, इंदिरा से मोदी तक हर PM की रहे जरूरत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी कल समारोह के लिए अयोध्या जाने वाले हैं और राष्ट्रपति ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में रामकथा पार्क में रेत से बने राम की तस्वीर का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मुख्यमंत्री ने सेल्फी भी ली.
राजधानी दिल्ली के खान मार्केट में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को छोटी दीवाली मनाई गई. पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ है. करीब 1300 दिए और 2000 कैंडल जलते ही पूरा मार्केट दीयों की रोशनी मे नहा गया.
अयोध्या की रामलीला का पांचवा संस्करण का आज छठवां दिन है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और शुभम मलिक ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि अयोध्या की रामलीला ने पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ते दिए हैं. अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण राम भक्तों को बहुत पसंद आया है. अयोध्या की रामलीला को 40 करोड़ से ज्यादा रामभक्तों ने दुनिया भर में अपने-अपने घरों में बैठकर देखा. पिछले वर्ष 32 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रामलीला को देखा था. 2021 में 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था. 2020 में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अयोध्या की रामलीला को रामभक्तों ने देखा था. रामलीला में रज़ा मुराद, बिंदु दारा सिंह, मालिनी अवस्थी, राकेश बेदी, मनीष शर्मा, राहुल भुचर, रवि किशन, मनोज तिवारी, अनिल धवन, पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, अवतार गिल, सुनील पाल, गजेंद्र चौहान, अमित नांगिया, रूबी चौहान, गुलशन पांडे, बनवारी लाल झोल, शीबा, जीया , ऋतु शिवपुरी, मनोज बक्शी, गिराजाशंकर, खेसारी लाल अभिनय कर चुके हैं.
राममंदिर में कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही रामलला की पुरानी मूर्ति को भी गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. नए मंदिर में जाने से पहले रामलला सहित तीनों भाइयों का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया है.
काशीपुराधपति बाबा विश्वनाथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. प्रभु श्री राम के आराध्य भगवान शिव ख़ुद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे. इसके लिए बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है और धाम में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर काशी में दीपावली जैसा उत्सव मनाये जाने की तैयारी कर रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा. (इनपुट- रोशन जायसवाल)
काशी-विश्वनाथ मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील हरि शंकर जैन ने घोषणा की कि अयोध्या के बाद काशी में एक भव्य मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू भावनाएं जागृत हो गई हैं और आने वाले वर्षों में तोड़े गए 16 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. (इनपुट- राहुल कंवल)
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के Live streaming लिंक आ रहे हैं तो सावधान रहें. साइबर क्रिमिनल्स आपके खाते को खाली कर सकता है. ऐसे किसी भी लिंक को न खोलें. गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, MHA के साइबर विंग के अयोध्या में बने कंट्रोल रूम को कई ऐसे फेक लिंक की जानकारी पता चली है जहां साइबर क्रिमिनल व्हाट्सएप पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के live streaming लिंक भेज रहे हैं. जैसे ही,राम भक्त ये लिंक खोल रहे हैं तो उनके मोबाइल से या तो डेटा साफ हो जा रहा है या फिर बैंक एकाउंट ही खाली हो जा रहा है. अगर किसी के पास ऐसे लिंक आते है या कोई फ्रॉड होता है तो वो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और अपना मामला दर्ज कराएं. (इनपुट- जितेंद्र बहादुर सिंह)
जिस घडी का 500 साल से इंतजार था वो अब महज 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है. अयोध्या में संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गय़ा है. अयोध्या वासी उत्साह और खुशी से अपनी नगरी को सजता संवरता देख रहे हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है. मंदिर में लगातार हवन और पूजन हो रहा है.
L&T के इंजीनियर, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया, उन्होंने बताया की मूर्ति परिसर में आने के बाद उसे क्रेन से उठाया गया और मंदिर के एक हिस्से में रखा गया. इसमें 6 से 7 घंटे का समय लग गया क्योंकि मूर्ति का वजन काफी ज्यादा था. उसके अगले दिन इसे गर्भ गृह में स्थापित किया गया. इंजीनियरों और कर्मचारियों ने भावुक होते हुए खुद को वानर सेना कहा और बताया की मूर्ति को सामने देख हमारे रोंगटे खड़े हो गए थे और पूरे परिसर में एक अलग सी ऊर्जा व्याप्त थी.
पूरा देश राममय है और जयश्री राम के नारों से गूंज रहा हैं वहीं राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर में राम भक्तों के साथ साथ लंगा मांगणियार में भी खुशी व उल्लास का माहौल है. आज मंदिर स्थापना को लेकर कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में मुस्लिम जाति के लंगा मांगणियार कलाकारों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए भगवान राम की स्तुतियां और भजन गाए.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तमिलनाडु में श्री राम के 200 से अधिक मंदिर हैं. तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम की अनुमति नहीं है. पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है. वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे. इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं.'
आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है. मंदिर में लगातार हवन और पूजन हो रहा है और आज ही तमाम तरह के हवन पारायण भी होने हैं. थोडी देर पहले मंगल ध्वनि कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भर के वाद्यों का वादन हुआ. अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. भारतीय सेना ने यहां ड्रोन जैमर भी लगा दिए है. कोई भी ड्रोन कल अयोध्या में नहीं उड पाएगा.
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले 59 कारसेवकों में से 19 के परिजन शामिल होंगे. गुजरात विश्व हिंदू परिषद के महासचिव अशोक रावल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आमंत्रित लोगों में उन कारसेवकों के परिजन भी शामिल हैं, जो अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे और गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों द्वारा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने से जलकर मर गए थे.
अयोध्या में सरयू नदी में नया क्रूज आज लांच होगा. इस क्रूज का नाम गरुड़ है. क्रूज पोलैंड में बना है और दुबई के रास्ते भारत लाया गया है.आज सरयू में इसे लांच किया जाएगा. इसमें 150 से 175 बैठ सकते हैं. एक प्राइवेट कंपनी इसको लांच कर रही है.
न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमोर बोले, 'जय श्री राम...मैं पीएम मोदी सहित भारत के सभी लोगों को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने 500 वर्षों के बाद इस (राम मंदिर) निर्माण को संभव बनाया है. मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की तारीफ करता हूं. वह भारत के एक अरब से अधिक लोगों को आज दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहे हैं. मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी.'
अयोध्या धाम में कल श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा व्यापारिक समुदाय के बीच हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है.इसके अंतर्गत दिल्ली एवं देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने कल 22 जनवरी के लिये अपने अपने बाज़ारों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है . यह सभी कार्यक्रम बाजारों में ही होंगे, इसीलिए कल दिल्ली एवं देश के सभी बाज़ार खुले रहेंगे और व्यापारी आम लोगों के साथ श्री राम मंदिर का जश्न मनायेंगे.
अयोध्या जाने के लिए राजनेताओं में होड़ मची हुई है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल के सदस्य 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. यह जानकारी खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी है. अजीत पवार बारामती के एक किसान मेले में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे. इस कार्यक्रम में मैं भी जानेवाला था, लेकिन भीड़ के कारण अब बाद में जाऊंगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर आज एक और भजन शेयर किया है. पीएम मोदी ने लिखा, 'रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं. इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है.'
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर में गज़ब की रौनक दिख रही है. रामलला के भोग के लिए पकवान तैयार हो रहे हैं. मंदिरों में भजन कीर्तन हो रहे हैं और गलियों में श्रीराम के नाम की गूंज हैं. 22 जनवरी का मुख्य प्रसाद हल्दीराम ने तैयार किया है. वहीं मेरठ में 22 जनवरी को एक लाख घरों में लड्डू बांटे जाएंगे और इसके लिए बीजेपी के नेता संगीत सोम तैयारी कर रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या राम मंदिर सज कर तैयार हो गया है और राम मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। देखिए तस्वीरें कैसे मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजाया संवारा गया है-
बॉडर्र पर भी, सेना के जवान अपने आराध्य के घर आने पर बेहद खुश हैं, जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तनोट मातेश्वरी मंदिर परिसर में आज से रामचरित मानस का पाठ होगा और 22 जनवरी को BSF के जवान माता तनोट राय मंदिर और घंटियाली माता मंदिर में 1001 दीप प्रज्वलित करेंगे.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातःकाल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से, लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जाने वाले दो फ्लाइट की पार्किंग पटना एयरपोर्ट पर होगी. इसके अलावा गया एयरपोर्ट पर दो तथा दरभंगा एयरपोर्ट पर भी दो विमानों की पार्किंग होगी.देशभर से लगभग 48 चार्टर फ्लाइट को अयोध्या पहुंचना है लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर केवल 4 फ्लाइट की पार्किंग संभव है इसीलिए बिहार समेत अन्य एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स की पार्किंग होगी. पटना एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक विजीटर्स की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है. (इनपुट- शशिभूषण)
प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 1 दिन का समय रह गया है और आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल के 125 कलश से धोया जाएगा और फिर रामलला का मध्याधिवास होगा और शाम को शैयाधिवास का अनुष्ठान होगा और इसके बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं. राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है.