Advertisement

Ayodhya Ram Mandir LIVE Updates: राष्ट्रपति मुर्मू ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, अयोध्या धाम की यात्रा के लिए दी बधाई

aajtak.in | 21 जनवरी 2024, 8:54 PM IST

Ram Mandir Prana Pratishtha, Ayodhya Live Updates: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की रौनक देखते ही बन रही है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है. समूचा देश तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन अयोध्या की भव्यता देखते ही बनती है. राम मंदिर फूलों से सजकर रोशनी से जगमग हो गया है. पूरे अयोध्या शहर में कमांडो तैनात हैं. आज से यहां वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू

Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस एक दिन बचा हुआ है. राम लला की 51 इंच ऊंची मूर्ति गर्भगृह में विराजमान है, अयोध्या समेत समूचा देश प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा हुआ है..इसी कड़ी में आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा. इसके साथ ही आज 55 देशों से 100 VIP लोग अयोध्या पहुंचेंगे, और आज अयोध्या में बाबा रामदेव बाकी संत साधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. देर शाम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ तस्वीरें जारी की गई जिनमें मंदिर फूलो से सजकर रोशनी में जगमग नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे शहर में कमांडो की तैनाती की गई है. पढ़ें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ा हर ताजा अपडेट

ये भी पढ़ें: रामलला के सिपाही-5: श्रीराम के लिए कोर्ट में पहाड़ बन गए ये वकील, इंदिरा से मोदी तक हर PM की रहे जरूरत
 

8:43 PM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, अयोध्या धाम की यात्रा के लिए दी बधाई

Posted by :- Nuruddin

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी कल समारोह के लिए अयोध्या जाने वाले हैं और राष्ट्रपति ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है.

 

7:28 PM (एक वर्ष पहले)

CM योगी ने अयोध्या में रामकथा पार्क का किया निरीक्षण

Posted by :- Hemant Pathak

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में रामकथा पार्क में रेत से बने राम की तस्वीर का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मुख्यमंत्री ने सेल्फी भी ली.
 

 

 

7:18 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली के खान मार्केट में मनाई गई छोटी दिवाली

Posted by :- Hemant Pathak

राजधानी दिल्ली के खान मार्केट में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को छोटी दीवाली मनाई गई. पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ है. करीब 1300 दिए और 2000 कैंडल जलते ही पूरा मार्केट दीयों की रोशनी मे नहा गया.

 

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

दुनियाभर में 40 करोड़ से ज्यादा रामभक्तों ने देखी अयोध्या की रामलीला 

Posted by :- Hemant Pathak

अयोध्या की रामलीला का पांचवा संस्करण का आज छठवां दिन है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और शुभम मलिक ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि अयोध्या की रामलीला ने पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ते दिए हैं. अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण राम भक्तों को बहुत पसंद आया है. अयोध्या की रामलीला को 40 करोड़ से ज्यादा रामभक्तों ने दुनिया भर में अपने-अपने घरों में बैठकर देखा. पिछले वर्ष 32 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रामलीला को देखा था. 2021 में 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था. 2020 में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अयोध्या की रामलीला को रामभक्तों ने देखा था. रामलीला में रज़ा मुराद, बिंदु दारा सिंह,  मालिनी अवस्थी, राकेश बेदी, मनीष शर्मा, राहुल भुचर, रवि किशन, मनोज तिवारी, अनिल धवन, पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, अवतार गिल, सुनील पाल, गजेंद्र चौहान, अमित नांगिया, रूबी चौहान, गुलशन पांडे, बनवारी लाल झोल, शीबा, जीया , ऋतु शिवपुरी, मनोज बक्शी, गिराजाशंकर, खेसारी लाल अभिनय कर चुके हैं.

 

Advertisement
4:37 PM (एक वर्ष पहले)

नए मंदिर में स्थापित करने से पहले किया रामलला का भव्य शृंगार 

Posted by :- Hemant Pathak

राममंदिर में कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही रामलला की पुरानी मूर्ति को भी गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. नए मंदिर में जाने से पहले रामलला सहित तीनों भाइयों का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया है.

 

 

 

 

3:02 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे बाबा विश्वनाथ

Posted by :- Kishor


काशीपुराधपति बाबा विश्वनाथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. प्रभु श्री राम के आराध्य भगवान शिव ख़ुद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे. इसके लिए बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है और धाम में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर काशी में दीपावली जैसा उत्सव मनाये जाने की तैयारी कर रही है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में दीपोत्सव मनाया जाएगा. (इनपुट- रोशन जायसवाल)

2:47 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: काशी में भी होगा भव्य मंदिर, बोले हरिशंकर जैन

Posted by :- Kishor

काशी-विश्वनाथ मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील हरि शंकर जैन ने घोषणा की कि अयोध्या के बाद काशी में एक भव्य मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू भावनाएं जागृत हो गई हैं और आने वाले वर्षों में तोड़े गए 16 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. (इनपुट- राहुल कंवल)

2:38 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया

Posted by :- Kishor

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

2:02 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के Live streaming लिंक से रहें सावधान

Posted by :- Kishor

गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के Live streaming लिंक आ रहे हैं तो सावधान रहें. साइबर क्रिमिनल्स आपके खाते को खाली कर सकता है. ऐसे किसी भी लिंक को न खोलें. गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, MHA के साइबर विंग के अयोध्या में बने कंट्रोल रूम को कई ऐसे फेक लिंक की जानकारी पता चली है जहां साइबर क्रिमिनल व्हाट्सएप पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के live streaming लिंक भेज रहे हैं. जैसे ही,राम भक्त ये लिंक खोल रहे हैं तो उनके मोबाइल से या तो डेटा साफ हो जा रहा है या फिर बैंक एकाउंट ही खाली हो जा रहा है. अगर किसी के पास ऐसे लिंक आते है या कोई फ्रॉड होता है तो वो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और अपना मामला दर्ज कराएं. (इनपुट- जितेंद्र बहादुर सिंह)

Advertisement
1:37 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचने लगे हैं मेहमान

Posted by :- Kishor

जिस घडी का 500 साल से इंतजार था वो अब महज 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है. अयोध्या में संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गय़ा है. अयोध्या वासी उत्साह और खुशी से अपनी नगरी को सजता संवरता देख रहे हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है. मंदिर में लगातार हवन और पूजन हो रहा है.  

1:27 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir Pran Pratishtha: मूर्ति को गर्भगृह में रखने वाले इंजीनियरों ने खुद को बताया वानर सेना

Posted by :- Kishor

L&T के इंजीनियर, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया, उन्होंने बताया की मूर्ति परिसर में आने के बाद उसे क्रेन से उठाया गया और मंदिर के एक हिस्से में रखा गया. इसमें 6 से 7 घंटे का समय लग गया क्योंकि मूर्ति का वजन काफी ज्यादा था. उसके अगले दिन इसे गर्भ गृह में स्थापित किया गया. इंजीनियरों और कर्मचारियों ने भावुक होते हुए खुद को वानर सेना कहा और बताया की मूर्ति को सामने देख हमारे रोंगटे खड़े हो गए थे और पूरे परिसर में एक अलग सी ऊर्जा व्याप्त थी.

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: जैसलमेर में जय श्रीराम के नारों से गूजे सीमावर्ती इलाके

Posted by :- Kishor

पूरा देश राममय है और जयश्री राम के नारों से गूंज रहा हैं वहीं राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर में राम भक्तों के साथ साथ लंगा मांगणियार में भी खुशी व उल्लास का माहौल है. आज मंदिर स्थापना को लेकर कई स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में मुस्लिम जाति के लंगा मांगणियार कलाकारों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए भगवान राम की स्तुतियां और भजन गाए.

12:51 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya: निर्मला सीतारमण बोलीं- तमिलनाडु सरकार ने राम मंदिर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को बैन किया

Posted by :- Kishor

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,  'तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तमिलनाडु में श्री राम के 200 से अधिक मंदिर हैं. तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम की अनुमति नहीं है. पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है. वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे. इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं.'

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir में जारी हैं हवन- पूजन, अयोध्या की सुरक्षा हुई और सख्त

Posted by :- Kishor

आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है. मंदिर में लगातार हवन और पूजन हो रहा है और आज ही तमाम तरह के हवन पारायण भी होने हैं. थोडी देर पहले मंगल ध्वनि कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भर के वाद्यों का वादन हुआ. अयोध्या में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. भारतीय सेना ने यहां ड्रोन जैमर भी लगा दिए है. कोई भी ड्रोन कल अयोध्या में नहीं उड पाएगा.

Advertisement
12:07 PM (एक वर्ष पहले)

गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने 19 कारसेवकों के परिजन भी आएंगे अयोध्या

Posted by :- deepak mishra

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले 59 कारसेवकों में से 19 के परिजन शामिल होंगे. गुजरात विश्व हिंदू परिषद के महासचिव अशोक रावल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आमंत्रित लोगों में उन कारसेवकों के परिजन भी शामिल हैं, जो अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे और गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों द्वारा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने से जलकर मर गए थे.

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: सरयू नदी में लॉन्च होगा गरुड़ क्रूज

Posted by :- Kishor

अयोध्या में सरयू नदी में नया क्रूज आज लांच होगा. इस क्रूज का नाम गरुड़ है. क्रूज पोलैंड में बना है और दुबई के रास्ते भारत लाया गया है.आज सरयू में इसे लांच किया जाएगा. इसमें 150 से 175 बैठ सकते हैं. एक प्राइवेट कंपनी इसको लांच कर रही है.

11:18 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: न्यूजीलैंड के मंत्री बोले- जय श्रीराम, पीएम मोदी को दी बधाई

Posted by :- Kishor

न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमोर बोले, 'जय श्री राम...मैं पीएम मोदी सहित भारत के सभी लोगों को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने 500 वर्षों के बाद इस (राम मंदिर) निर्माण को संभव बनाया है. मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की तारीफ करता हूं. वह भारत के एक अरब से अधिक लोगों को आज दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहे हैं. मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी.'

10:50 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: दिल्ली और देश भर में कल बाज़ार खुले रहेंगे, मनाएंगे जश्न

Posted by :- Kishor

अयोध्या धाम में कल श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा व्यापारिक समुदाय के बीच हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है.इसके अंतर्गत दिल्ली एवं देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने कल 22 जनवरी के लिये अपने अपने बाज़ारों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है .  यह सभी कार्यक्रम बाजारों में ही होंगे, इसीलिए कल दिल्ली एवं देश के सभी बाज़ार खुले रहेंगे और व्यापारी आम लोगों के साथ श्री राम मंदिर का जश्न मनायेंगे.

10:15 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार

Posted by :- Kishor

अयोध्या जाने के लिए राजनेताओं में होड़ मची हुई है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल के सदस्य 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. यह जानकारी खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी है. अजीत पवार बारामती के एक किसान मेले में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे. इस कार्यक्रम में मैं भी जानेवाला था, लेकिन भीड़ के कारण अब बाद में जाऊंगा.
 

Advertisement
9:35 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी ने किया रामलला का एक और भजन

Posted by :- Kishor

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर आज एक और भजन शेयर किया है. पीएम मोदी ने लिखा, 'रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं. इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है.'

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: मेरठ में एक लाख घरों में बांटे जाएंगे लड्डू

Posted by :- Kishor

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर में गज़ब की रौनक दिख रही है. रामलला के भोग के लिए पकवान तैयार हो रहे हैं. मंदिरों में भजन कीर्तन हो रहे हैं और गलियों में श्रीराम के नाम की गूंज हैं. 22 जनवरी का मुख्य प्रसाद हल्दीराम ने तैयार किया है. वहीं मेरठ में 22 जनवरी को एक लाख घरों में लड्डू बांटे जाएंगे और इसके लिए बीजेपी के नेता संगीत सोम तैयारी कर रहे हैं.

9:00 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir Pran Pratishtha: सामने आई मंदिर की भव्य तस्वीरें

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या राम मंदिर सज कर तैयार हो गया है और राम मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। देखिए तस्वीरें कैसे मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजाया संवारा गया है-
 

 

8:52 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir:बॉर्डर पर तैयारी, तनोट राय मंदिर में होंगे 1001 दीप प्रज्जवलित

Posted by :- Kishor

 बॉडर्र पर भी, सेना के जवान अपने आराध्य के घर आने पर बेहद खुश हैं, जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तनोट मातेश्वरी मंदिर परिसर में आज से रामचरित मानस का पाठ होगा और 22 जनवरी को BSF के जवान माता तनोट राय मंदिर और घंटियाली माता मंदिर में 1001 दीप प्रज्वलित करेंगे.

8:31 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा

Posted by :- Kishor

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातःकाल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से, लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है.

 

Advertisement
8:27 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जाने वाले 6 विमान बिहार में होंगे पार्क

Posted by :- Kishor

 प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जाने वाले दो फ्लाइट की पार्किंग पटना एयरपोर्ट पर होगी. इसके अलावा गया एयरपोर्ट पर दो तथा दरभंगा एयरपोर्ट पर भी दो विमानों की पार्किंग होगी.देशभर से लगभग 48 चार्टर फ्लाइट को अयोध्या पहुंचना है लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर केवल 4 फ्लाइट की पार्किंग संभव है इसीलिए बिहार समेत अन्य एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स की पार्किंग होगी. पटना एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक विजीटर्स की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है. (इनपुट- शशिभूषण)

8:22 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल के 125 कलश से धोया जाएगा

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 1 दिन का समय रह गया है और आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल के 125 कलश से धोया जाएगा और फिर रामलला का मध्याधिवास होगा और शाम को शैयाधिवास का अनुष्ठान होगा और इसके बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.  राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं. राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है.