पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा... Noida में शख्स के साथ बर्बरता, हमलावरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

यूपी के नोएडा में दो युवकों ने एक व्यक्ति को पहले चाकू से गोद दिया. इसके बाद बाइक से बांधकर उसे काफी दूर तक घसीटा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस वारदात को अंजाम देने वालों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

अरविंद ओझा / भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Noida News: नोएडा में पुरानी रंजिश में दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसे बाइक से बांधकर घसीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव का है. यहां अनुज और नितिन नाम के युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते मेहंदी हसन नाम के व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया था. चाकू लगने से मेहंदी हसन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद आरोपियों ने मेहंदी हसन को बाइक से बांधकर काफी दूर तक घसीटा. मेहंदी हसन को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में मेहंदी हसन के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. थाना सेक्टर 49 पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, उसी दौरान बीती रात ग्राम बरौला में अभियुक्त अनुज और नितिन से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश अनुज और नितिन घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को आला कत्ल की बरामद के लिए ले जाया जा रहा था, उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे दोनों आरोपी घायल हो गए. आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि 4 साल पहले आरोपी के पिता के साथ मेहंदी हसन का विवाद हो गया था. इस को लेकर आरोपी ने अब मेहंदी हसन पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मृतक की पत्नी ने क्या बताया?

मेहंदी हसन की पत्नी ने कहा कि मुझे किसी ने बताया कि किसी को चाकू मारा है और घसीट रहे हैं, मैंने देखा तो मेरा पति ही था. चाकू मारकर बाइक से बांध के घसीटा था. चार साल पुराना झगड़ा था, केस चल रहा था, जिसको लेकर ऐसा किया.

आरोपियों ने जिस जगह पर मेहंदी हसन को चाकू मारा, वहीं से बाइक से बांधकर घसीटा, सड़कों पर घसीटने के निशान बन गए हैं. आरोपी मेहंदी हसन को घसीटते रहे, इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement