Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 20 मई 2022 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई करते हुए केस वाराणसी जिला जज को ट्रांसफर कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सपा नेता आजम खान जमानत पर रिहा हो गए हैं. वह रामपुर अपने घर भी पहुंच गए हैं.

Advertisement
सीतापुर जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे आजम खान (एएनआई) सीतापुर जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे आजम खान (एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम है. सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामला वाराणसी जिला जज को ट्रांसफर कर दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सपा नेता आजम खान जमानत पर रिहा हो गए हैं. वह रामपुर अपने घर भी पहुंच गए हैं. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें. 

Advertisement

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस जिला जज को ट्रांसफर, सील रहेगा 'शिवलिंग' वाला एरिया

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को बहस हुई. ज्ञानवापी मस्जिद केस जिला जज को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वुजू की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही शिवलिंग का एरिया सील रहेगा. मुस्लिम पक्ष की एक दलील को सुनने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि किसी स्थान के धार्मिक चरित्र का पता लगाना वर्जित नहीं है.

जिला जज को केस ट्रांफसर, 8 हफ्ते तक अंतरिम आदेश लागू... ज्ञानवापी पर ये है SC का पूरा फैसला

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को ट्रांसफर कर दिया है. जस्टिस डीवआई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच ने शुक्रवार को आदेश देते हुए कहा कि इस दीवानी वाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सिविल जज वाराणसी से यह मामला स्थानांतरित हो जाएगा और अनुभवी न्यायिक अधिकारी द्वारा सुना जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में आगे कहा, 'इस मामले को सिविल जज सीनियर डिवीजन वाराणसी से जिला जज वाराणसी को ट्रांसफर किया जाए.

Advertisement

सरेंडर के बाद सिद्धू ने की सीने में दर्द की शिकायत, ECG कराकर जेल पहुंचे

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पटियाला कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया. अब उन्हें एक साल जेल में बिताना होगा. सिद्धू का इससे पहले मेडिकल जांच के लिए पटियाला के माता कौशल्या हॉस्पिटल पहुंचे हैं. नवजोत सिद्धू ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टर ईसीजी के बाद उनकी अन्य जांचें कर ली हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है. 

भारत को 'भिखारियों का मुल्क' बताते वाला अमेरिका ने आज गेहूं के लिए लगा रहा गुहार!

भारत सरकार के गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने की आलोचना हो रही है. अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने सरकार के इस फैसले पर चिंता जताई है. हालांकि, भारत ने ये फैसला इसलिए लिया है, ताकि देश में बढ़ रही गेहूं और आटे की बढ़ती कीमत को काबू में किया जा सके. जर्मनी में हुई जी-7 देशों की मीटिंग में अमेरिका के कृषि सचिव टॉम विल्सैक ने कहा कि गेहूं तक पहुंच को बाधित कर रहा है. उन्होंने इसे 'गलत समय में गलत कदम' बताया है.

UP: एक साथ बैठे नजर आए CM योगी और अखिलेश, जानें क्या हुई बात

Advertisement

आजम खान सीतापुर की जेल से निकलकर जिस समय रामपुर अपने घर पहुंचे थे, उसी समय अखिलेश यादव की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक की एक तस्वीर सामने आई. यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement