Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की जिसमें आरजेडी कोटे के कृषि और सहकारिता मंत्रियों को नहीं बुलाया गया.

Advertisement
पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की जिसमें आरजेडी कोटे के कृषि और सहकारिता मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. दिल्ली में तीन साल में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी दिन कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है.

Advertisement

1- UNSC ने हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी किया घोषित

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया है.

2- महागठबंधन पर संकट! नीतीश ने अहम मीटिंग में RJD कोटे के मंत्रियों को नहीं बुलाया, तेजस्वी भी रहे नदारद

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को धान खरीद को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को बुलाया जाना चाहिए था, क्योंकि धान खरीद का मुद्दा इन्हीं दोनों विभाग से जुड़ा हुआ है. लेकिन इस बैठक में RJD कोटे के इन दोनों मंत्रियों को नहीं बुलाया गया, जबकि दोनों विभागों के प्रधान सचिव यानी कृषि विभाग के प्रधान सचिव एन. सरवन और सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव बंदना प्रेयसी इस बैठक में मौजूद थे.

Advertisement

3- दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत, तीन साल में पहली बार कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड का कोई भी नया केस दर्ज नहीं किया गया है. मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि जब सोमवार को दिल्ली में कोरोना को कोई भी मरीज नहीं मिला. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड की पॉजिटिविटी रेट 0.00 प्रतिशत रही. लिहाजा पिछले 24 घंटों में कोविड का कोई भी केस नहीं मिला. जबकि दिल्ली में कोविड के एक्टिव केस 10 हैं.

4- Weather Update: यूपी-हरियाणा में कोहरा, दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, जानें देश का मौसम

IMD की मानें तो 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement

5- Rishabh Pant: सफल सर्जरी के बाद ऋषभ पंत को याद आए 'देवदूत', फोटो शेयर कर जताया आभार

पंत ने ट्विटर के माध्यम से खासतौर पर उन दो लोगों का भी जिक्र किया है जिसने दुर्घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी मदद की थी. पंत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं. धन्यवाद. मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement