Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से जुड़े मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, सीबीआई ने आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से जुड़े मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, सीबीआई ने आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. दिल्ली में उपराज्यपाल के निर्देश के बाद पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी के चप्पे-चप्पे से अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोरवेल में गिरकर एक बच्चे की मौत पर दुख जताया और मांग की है कि राजस्थान सरकार पूरे राज्य में खुले बोरवेल को बंद करने के लिए अभियान चलाए. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम आज, 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में सम्पन्न हुआ. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य 36 जिलो में आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए, जिनके लिए 900 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ दिखाई दी. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

जेल के एक घंटे बाद मिल गई बेल... अल्लू अर्जुन को राहत देते हुए HC ने क्या कहा

पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से जुड़े मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उनका चार साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मिली जमानत, CBI नहीं दाखिल कर पाई चार्जशीट

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि, सीबीआई ने आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. दरअसल, कोर्ट ने आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए संदीप घोष और एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी है. मंडल कोलकाता पुलिस इंस्पेक्टर थे, जिन्हें सीबीआई ने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के 90 दिन बाद भी उनके खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल न करने के बाद अदालत ने दोनों को जमानत दे दी है.

Advertisement

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, अवैध रूप से रहने वाले दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली में उपराज्यपाल के निर्देश के बाद पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी के चप्पे-चप्पे से अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस के मुताबिक अवैध बांग्लादेशियों के सर्च मामले में 1 हजार लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इस दौरान दो लोगों को पकड़ा गया है. जोनों निजामुद्दीन इलाके में रह रहे थे.

खुले बोरवेल के खिलाफ अभियान अब समय की मांग, दौसा में 5 साल के बच्चे आर्यन की मौत पर बोले पूर्व CM गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोरवेल में गिरकर एक बच्चे की मौत पर दुख जताया और मांग की है कि राजस्थान सरकार पूरे राज्य में खुले बोरवेल को बंद करने के लिए अभियान चलाए. यह मांग सोमवार को दौसा में खुले बोरवेल में गिरकर पांच वर्षीय बच्चे आर्यन की मौत के बाद की गई.

BPSC 70th Exam: परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, प्रशासन से नाराज!

BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम आज, 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में सम्पन्न हुआ. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य 36 जिलो में आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए, जिनके लिए 900 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ दिखाई दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement