BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम आज, 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में सम्पन्न हुआ. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य 36 जिलो में आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए, जिनके लिए 900 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ दिखाई दी.
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बक्सर के रेलवे स्टेशन पर भारी उमड़ पड़ी. परीक्षार्थियों की भारी भीड़ बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने के लिए लगातार जद्दोजहद करती नजर आई. इस दौरान परीक्षार्थी एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर भारी तादाद में ट्रेनों के इंतजार में खड़े नजर आए.
आलम यह था कि ट्रेन में सवार होने के लिए अभ्यर्ती रेलवे ट्रैक दूसरी ओर भी खड़े हो गए. जब आजतक की टीम ने अभ्यर्थियों से बात की तो ज्यादतर ने रेल प्रशासन और उसकी व्यवस्था से नाराज दिखे.
परीक्षार्थियों ने कहा कि सरकार जब जानती है कि दूर-दूर से परीक्षा देने के लिए छात्र आ रहे हैं तो उनके लिए व्यवस्था करनी चाहिए थी. ट्रेनों की कमी के चलते हमारी ट्रेन छूट जाती है, ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पेपर लीक का आरोप
बता दें कि परीक्षा खत्म होने के बाद पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर आधे घंटे की देरी से मिला, जब पेपर मिला तो उसकी सील पहले से खुली हुई थी. हालांकि आयोग ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि किसी तरह का पेपर वायरल नहीं हुआ है. जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रश्न पत्र देरी से मिलता है उन्हें अधिक समय दिया जाता है. जिन छात्रों ने उपद्रव और परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की है उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पुष्पेंद्र सिंह