दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, अवैध रूप से रहने वाले दो लोग गिरफ्तार

साउथ-ईस्ट डीसीपी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कालिंदी कुंज और हजरत निजामुद्दीन इलाके में ड्राइव हुई जहां एक अब्दुल आहत नाम का बांग्लादेशी पकड़ा है. ये बॉर्डर क्रॉस करके अलग-अलग बसों और ट्रेन से होते हुए दिल्ली तक पहुंचा है. इसके पास से 25 हजार की रकम मिली है. यहां किसी के घर में न रुककर ये ट्रैवल कर रहा था. एजेंट के जरिए इसकी भारत में एंट्री हुई है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक फोटो) दिल्ली पुलिस ने दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

दिल्ली में उपराज्यपाल के निर्देश के बाद पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी के चप्पे-चप्पे से अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस के मुताबिक अवैध बांग्लादेशियों के सर्च मामले में 1 हजार लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इस दौरान दो लोगों को पकड़ा गया है. जोनों निजामुद्दीन इलाके में रह रहे थे.

Advertisement

साउथ-ईस्ट डीसीपी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कालिंदी कुंज और हजरत निजामुद्दीन इलाके में ड्राइव हुई जहां एक अब्दुल आहत नाम का बांग्लादेशी पकड़ा है. ये बॉर्डर क्रॉस करके अलग-अलग बसों और ट्रेन से होते हुए दिल्ली तक पहुंचा है. इसके पास से 25 हजार की रकम मिली है. यहां किसी के घर में न रुककर ये ट्रैवल कर रहा था. एजेंट के जरिए इसकी भारत में एंट्री हुई है.

अधिकारी ने बताया कि ये लोग एक गुट में यहां आए थे. करीब चार लोगों का इनका ग्रुप था. बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए घुसपैठिया से पूछताछ की जा रही है.
इसके अलावा एक और पकड़ा निजामुद्दीन इलाके में पकड़ा गया है, जिसका नाम मोहम्मद अजिजूल है. इसकी आइडेंटिटी नहीं मिली है, कोई दस्तावेज नहीं मिला है इसके पास से. ये फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर यहां आया था. दोनों को डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेजेंगे.

Advertisement

दो महीने में घुसपैठियों को बाहर करने के निर्देश

बता दें कि दिल्ली LG सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बांग्लादेशी घुसपैठियों को दो महीने के अंदर दिल्ली से बाहर किया जाए. अब दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन लेने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करते ही भारतीय पहचान बनवा लिए जाते हैं. दिल्ली में तमाम बांग्लादेशी घुसपैठिये रह रहे हैं, ऐसे में उनके दस्तावेजों की पहचान करना भी चुनौती है. पुलिस का कहना है कि फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा.

उपराज्यपाल ने क्यों आदेश दिया?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उपराज्यपाल कार्यालय ने बयान में कहा कि शनिवार को हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम वर्ग के एक प्रतिनिधिमंडल ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी और बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले के खिलाफ चिंता जताई थी और हर में घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया था, जिसके बाद एलजी ने एक्शन लेने के लिए कदम उठाया है.

प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया था अवैध घुसपैठियों को किराए पर मकान नहीं मिलना चाहिए. जो लोग किराए पर घर लिए हैं, उन्हें बाहर करना चाहिए. घुसपैठियों को रोजगार की अनुमति भी नहीं दी जानी चाहिए और गड़बड़ी करके हासिल किए गए आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेजों को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement