Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 मई, 2024 की खबरें और समाचार: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज से केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुनाएगा. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

अक्षय तृतीया के मौके केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है. आज ही गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट भी खुलेंगे. बीजेपी नेता नवनीत राणा की चुनौती को असदुद्दीन ओवैसी ने मंजूर करते हुए कहा कि मोदी से पूछकर बताओ मुझे 15 सेकेंड के लिए कहां आना है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सात दिनों की रिहाई मांगी है, याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

अक्षय तृतीया के मौके पर शुरू हुई चारधाम यात्रा, भक्तों के लिए खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा शुरू हुई है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदार नगरी में पहुंचे हैं. इस दौरान जय केदार के जयकारों से केदार नगरी गूंज उठी है.केदारनाथ धाम के प्रमुख रावल भीमाशंकर लिंग ने पूर्ण विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले. सुबह 7.10 बजे भक्तों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसके बाद सुबह 10.29 बजे यमुनोत्री धाम और 12.25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दर्शन और निरीक्षण के लिए सुबह सात बजे केदारनाथ धाम पहुंच गए थे.

Advertisement

'मेरा छोटा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना...', ओवैसी ने छोटे भाई अकबरुद्दीन की खुलकर की तारीफ
 तेलंगाना (Telangana) की हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले दिनों बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में वोट मांगने पहुंची अमरावती से बीजेपी कैंडिडेट नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान (पंद्रह मिनट) की बात करते हुए भड़काऊ भाषण दिया और 15 सेकंड का चैलेंज दिया.


टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, गाजियाबाद में हुई मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर भी जख्मी
यूपी के गाजियाबाद में बीते दिनों शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील के बिजनेस हेड (Tata Steel business head) विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. विनय त्यागी का शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में मिला था. विनय की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि विनय त्यागी की हत्या लूट के बाद की गई थी.

'3 साल में 123 चुनाव, कोई नेता अरेस्ट ही नहीं हो पाएगा...' केजरीवाल पर ED के 10 तर्क, आज 'सुप्रीम' फैसले का दिन
एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई कर रही है. इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया और केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है. ईडी ने कहा, चुनाव प्रचार ना मौलिक अधिकार है और ना ही संवैधानिक या कानूनी. ईडी का कहना था कि केजरीवाल को जमानत मिलने की स्थिति में बेईमान नेताओं को चुनाव की आड़ में बचने का मौका मिल जाएगा.

Advertisement

Virat Kohli IPL 2024: विराट कोहली के सामने कांपती हैं चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैप‍िटल्स और पंजाब किंग्स, नहीं मानते तो देख लें ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) का इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन 9 मई को भी जारी रहा, उनके स्ट्राइक रेट पर जो सवाल उठ रहे थे, उसका भी उन्होंने बखूबी जवाब दिया. एक बार फिर वो पुराने रंग में नजर आए. कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. किंग कोहली का स्ट्राइक रेट भी इस पारी में 195.74 का रहा. कोहली ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement