टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, गाजियाबाद में हुई मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर भी जख्मी

यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार की शाम टाटा स्टील के बिजनेस हेड (Tata Steel business head) विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस का कहना है कि विनय की हत्या लूट के बाद की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

Advertisement
टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी और मुठभेड़ में मारा गया बदमाश अक्की उर्फ दक्ष. (File) टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी और मुठभेड़ में मारा गया बदमाश अक्की उर्फ दक्ष. (File)

मयंक गौड़ / हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद/नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में बीते दिनों शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील के बिजनेस हेड (Tata Steel business head) विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. विनय त्यागी का शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में मिला था. विनय की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि विनय त्यागी की हत्या लूट के बाद की गई थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एनकाउंटर में बदमाश अक्की उर्फ दक्ष को ढेर कर दिया है. इस बदमाश ने 3 मई की रात टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी के साथ लूट के बाद हत्या कर दी थी. ट्रांस हिंडन डीसीपी ने बताया कि आज दिनांक 10 मई 2024 को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या से मचा हड़कंप... आखिरी बार परिजनों को कॉल कर कही थी ये बात

घायल सब इंस्पेक्टर और आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उपचार के लिए भर्ती आरोपी की मौत हो गई है. जानकारी करने पर पता चला कि उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली है. यह आरोपी 4 मई 2024 को थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट व हत्या की घटना में वांछित था. इसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन व एक अवैध असलहा बरामद किया गया है.

Advertisement

मुठभेड़ को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने कहा कि 10 मई को गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाने की पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी. थाना क्षेत्र के कान्हा परिसर में चेकिंग की जा रही थी, तभी अचानक दो बाइक सवार तेजी से भागे. उनका पीछा किया तो बाइक फिसल गई और एक बिल्डिंग के बंद गेट के सामने गिर गई. इसके बाद बाइक सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस की गोलीबारी में एक बाइक सवार घायल हो गया, जबकि दूसरा भाग गया. गोलीबारी के दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल बाइक सवार बदमाश की मौत हो गई. वह हत्या के आरोप में वांछित था. उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक चोरी की बाइक और विनय त्यागी का मोबाइल जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला और दो बॉयफ्रेंड... पति को अफेयर का पता चला तो पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, नींद की गोली देकर करवा दी हत्या

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. आरोपी दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था. शुक्रवार तड़के साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया. 3 मई की रात लूट के बाद दक्ष और उसके साथियों ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी थी.

Advertisement

शुक्रवार की शाम कर दी गई थी विनय त्यागी की हत्या

बता दें कि शुक्रवार शाम टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया था. मृतक विनय त्यागी दिल्ली में टाटा स्टील में कार्यरत थे. वे मेट्रो से आते जाते थे. करीब एक महीने पहले ही उनका ट्रांसफर कोलकाता से दिल्ली हुआ था. वे रोजाना रात 10 बजे घर लौटते थे.

मृतक विनय के पिता बिशंबर सिंह त्यागी ने बताया था कि विनय ने रात में फोन कर रिसीव करने को कहा था, लेकिन खुद ही दोबारा कुछ देर में कॉल करके घर पहुंचने की बात कही थी. जब देर तक घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो तलाश शुरू की.देर तक पूरे इलाके में तलाशी के बाद एक नाले में विनय लहूलुहान हालत में पड़े मिले. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement