खबरों के नजरिए से रविवार का दिन बड़ा खास है. आज की बड़ी खबरों की बात करें तो कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन के केस आने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका खतरा बढ़ने लगा है. दिल्ली में 'हाई रिस्क' देशों से लौटे 15 यात्री LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, अभी उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है. उधर, 6 दिसंबर से पहले यूपी के मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यहां हिन्दूवादी संगठनों ने जलाभिषेक कार्यक्रम का ऐलान किया है. वहीं, रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर तनाव जारी है. अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में दावा किया है कि जनवरी में यूक्रेन पर रूस हमला कर सकता है.
महाराष्ट्र-कर्नाटक-गुजरात के बाद अब दिल्ली में Omicron का खतरा! 15 संदिग्ध LNJP में भर्ती
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर डर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं और राजधानी दिल्ली में भी अब इसका खतरा बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 'हाई रिस्क' देशों से लौटे 15 यात्री LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 4-5 दिन में आने की उम्मीद है.
मथुरा: 3 जोन में बांटा गया इलाका, हर एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग, 6 दिसंबर से पहले जबर्दस्त सुरक्षा
6 दिसंबर से पहले यूपी के मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यहां हिन्दूवादी संगठनों ने जलाभिषेक कार्यक्रम का ऐलान किया है. अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन मुस्तैद है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. चार हिन्दूवादी संगठनों- अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास, नारायणी सेना और श्रीकृष्ण मुक्ति दल ने 6 दिसंबर को मथुरा में गैर-पारंपरिक कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से मांगी है.
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, मुंबई में सबसे महंगा बिक रहा तेल, जानें अपने शहर का भाव
तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 5 दिसंबर की पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. भारतीय तेल कंपनियों के ताजा अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम महीने भर स्थिर हैं.
यूक्रेन पर हमले की तैयारी में रूस? बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन और जो बाइडेन
रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर तनाव जारी है. अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में दावा किया है कि जनवरी में यूक्रेन पर रूस हमला कर सकता है. दोनों देशों में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बात करेंगे.
IND vs NZ: टीम इंडिया ने दिखाया बड़ा दिल, एजाज को बधाई देने पहुंचे द्रविड़-कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. एजाज ने भारत की पहली पारी में सभी दस विकेट झटककर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. एजाज की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बड़ा दिल दिखाते हुए एजाज पटेल को बधाई दी.
aajtak.in