महाराष्ट्र में इस वक्त जबरदस्त सियासी हलचल मची हुई है. सीएम उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर के खिलाफ ED के एक्शन ने वहां विपक्ष को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को घेरने का तगड़ा हथियार दे दिया है. बीजेपी ने अब सीएम उद्धव का इस्तीफा मांग लिया है जबकि राज्य सरकार की दलील है कि बीजेपी महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने से बेहद दुखी है. दूसरा बड़ा खुलासा हुआ है नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के एक शख्स का जो एक बड़ा हवाला कारोबारी है जिसके बारे में जानकारी आ रही है कि उसकी कई कंपनियों में श्रीधर माधव पाटनकर भी पार्टनर हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भाई हैं श्रीधर माधव पाटनकर. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने उद्धव के साले श्रीधर माधव पाटनकर के 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 11 फ्लैट को सीज तो कर लिया है लेकिन जांच एजेंसी के इस एक्शन ने ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि राज्य के बाहर की सियासत में भी भूचाल पैदा कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Enforcement Directorate provisionally attached the assets of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray’s brother-in-law Shridhar Madhav Patankar in a money laundering case. Watch the video for more information.