राहुल गांधी के साथ बैठक से पहले नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की एकता से राहुल गांधी काफी खुश हैं. यहां के नेताओं के संगठित प्रयासों ने पार्टी को मजबूती दी है और राज्य में कांग्रेस की स्थिति को और सुदृढ़ किया है. इस बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी.