मालेगांव धमाके पर आज एक बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को रिहा कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत सभी सात आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं. ना ही यह साबित हो सका कि बाइक साध्वी प्रज्ञा की थी और ना ही जांच एजेंसी यह सबूत दे पाई कि लेफ्टिनेंट कर्नल ने आरडीएक्स लाया था और बम भी बनाए थे. कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद की साजिश रचने का आरोप लगाया है.