मालेगांव धमाकों में 17 साल बाद अदालत का फैसला आया है. अदालत ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि बम या साजिश का कोई सबूत नहीं मिला. बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें जांच के नाम पर गिरफ्तार किया गया और भगवा तथा हिंदुत्व का अपमान किया गया. इस फैसले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा. रविशंकर ने कहा कि भगवा आतंकवाद की साजिश ध्वस्त हो गई है.