महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और मुंबई के 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वोटिंग मशीनें पूरी तरह बदल दी गई हैं ताकि वोट चोरी की जा सके.