मुंबई: भाषा विवाद पर राज ठाकरे को चुनौती, ऑफिस पर पथराव के बाद बिजनेसमैन ने माफी मांगी, हिरासत में 5 MNS कार्यकर्ता

केडिया ने कहा कि वे 30 वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं, फिर भी वे मराठी भाषा में उस स्तर की जानकारी नहीं हासिल कर पाए हैं जैसी किसी स्थानीय व्यक्ति को होती है. इसलिए वे मराठी केवल अनौपचारिक माहौल में ही इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
सुशील केडिया के ऑफिस पर हुआ था हमला सुशील केडिया के ऑफिस पर हुआ था हमला

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिजनेसमैन सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस पर हमला करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पांच समर्थकों को शनिवार को हिरासत में लिया गया. केडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मराठी न सीखने और राज ठाकरे को 'क्या करना है बोल' कहने की बात कही थी.

हमले के कुछ घंटों बाद केडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए माफी मांगी. केडिया ने कहा कि उन्होंने दबाव और तनाव के कारण गलत मानसिक स्थिति में पोस्ट अपलोड किया था और अपनी गलती का एहसास होने के बाद वे इसे सुधारना चाहते हैं.

Advertisement

राज ठाकरे की तारीफ
केडिया ने कहा कि वे 30 वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं, फिर भी वे मराठी भाषा में उस स्तर की जानकारी नहीं हासिल कर पाए हैं जैसी किसी स्थानीय व्यक्ति को होती है. इसलिए वे मराठी केवल अनौपचारिक माहौल में ही इस्तेमाल करते हैं. वीडियो में केडिया ने यह भी बताया कि उन्हें राज ठाकरे के हिंदुत्व और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर लिए गए मजबूत स्टैंड की सराहना है, खासकर हनुमान चालीसा अभियान के दौरान उनकी भूमिका की.

मराठी न बोलने पर हिंसा
दरअसल, हाल ही में हिंदी भाषा थोपने और स्कूलों में तीन भाषा नीति को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. इसी दौरान कुछ लोगों के साथ मराठी न बोलने पर हिंसा हुई. इस पृष्ठभूमि में केडिया ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को चुनौती दी थी.

Advertisement

केडिया के ऑफिस पर पथराव
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए केडिया के ऑफिस पर पत्थर और नारियल फेंके, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी हमला रोकने में असफल रहे.

केडिया के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस ने हमले में शामिल 5 एमएनएस समर्थकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने पहले से ही केडिया के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी थी क्योंकि उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement