बगावत से लगा ब्रांड ठाकरे को बट्टा! अब कैसे और कौन चलाएगा शिवसेना?

1966 में बाल ठाकरे ने मराठा अस्मिता की आवाज उठाते हुए शिवसेना का गठन किया था. उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही कभी सरकार में कोई पद लिया. इसके बावजूद महाराष्ट्र की सियासत के वो तुरुप का पत्ता बने रहे. बाल ठाकरे ने अपनी ऐसी छवि गढ़ी कि बीजेपी भी शिवसेना की जुनियर पार्टनर बनकर रही. इस तरह ब्रांड ठाकरे ही शिवसेना की सबसे बड़ी ताकत बन गया था.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले की तस्वीर. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले की तस्वीर.

कुबूल अहमद

  • मुंबई,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • संकट से निपटने में उद्धव ठाकरे पूरी तरह फेल रहे
  • धीरे-धीरे शिवसेना में बढ़ता गया एकनाथ का कद

महाराष्ट्र में एक सप्ताह से चल रहे सियासी महाभारत उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ खत्म हो गया है. उद्धव ठाकरे भले ही बीजेपी से अलग होकर सत्ता के सिंहासन पर काबिज हो गए थे, लेकिन शिवसेना और ठाकरे परिवार की इमेज को बचाकर नहीं रख पाए. उद्धव ठाकरे के कभी करीबी रहे एकनाथ शिंदे ने बगावत का बिगुल ऐसा फूंका कि न तो उद्धव सरकार बची और न ही शिवसेना. उद्धव को सत्ता से साथ पार्टी भी गवांनी पड़ गई. महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में सबसे ज्यादा नुकसान तो ब्रांड ठाकरे को हुआ है, जिसके चलते अब उद्धव कैसे शिवसेना को दोबारा खड़ा करेंगे?  

Advertisement

साल 2012 में बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना के सर्वेसर्वा उद्धव ठाकरे बन गए, लेकिन अपने पिता की तरह न तो छवि को मजबूत रख सके और न ही शिवसेना का आधार बढ़ा सके. शिवसेना 2014 का विधानसभा बीजेपी से अलग होकर लड़ी, लेकिन बाद में फडणवीस सरकार में शामिल हो गई. पांच साल तक सत्ता में भागीदार रही, लेकिन पहले जैसा सियासी प्रभाव नहीं रह गया था. ऐसे में साल 2019 विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा, लेकिन सीएम पद को लेकर दोस्ती टूट गई. विचारधारा के दो विपरीत छोर पर खड़ी पार्टियां सियासी मजबूरियों की वजह से साथ आईं और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन बना. 

वहीं, उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना महाराष्ट्र की राजनीति की ऐतिहासिक घटना थी, क्योंकि ठाकरे परिवार से संवैधानिक पद पर बैठने वाले वो पहले व्यक्ति बने थे. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए ढाई साल पूरे किए, लेकिन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों की बगावत ने उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और इसके साथ ही महा विकास अघाड़ी सरकार का अंत हो गया. 

Advertisement

संकट से निपटने में उद्धव ठाकरे पूरी तरह फेल रहे

शिवसेना में मतभेदों के चलते बगावत से पहली बार उपजे इतने बड़े संकट से निपटने में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पूरी तरह फेल रहे. हालांकि, शिवसेना में बगावत की चिंगारी काफी पहले से सुलग रही थी. राज्यसभा और विधान परिषद के चुनावों में इस चिंगारी को हवा मिली. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना में मतभेदों का फायदा उठाने में कामयाब रहे. एकनाथ शिंद के जरिए उद्धव ठाकरे ही सत्ता ही नहीं बल्कि शिवसेना की नींव भी हिला दी.  

हालांकि, यह सियासी घटनाक्रम ऐसे समय हुआ, जब उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. उद्धव ठाकरे के लिए यह स्पष्ट संकेत है कि पार्टी और विधायकों पर उनकी पकड़ कमजोर हुई है, इससे पार्टी में उनकी साख को भी नुकसान पहुंचा है और ब्रांड ठाकरे को भी गहरा झटका लगा. ऑटो चालक से राजनीति में कदम रखने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बगावती सुर अपनाकर पार्टी में अपनी ताकत का अहसास कराया.

धीरे-धीरे शिवसेना में बढ़ता गया एकनाथ का कद

शिवसेना नेता अनंत दिघे से करीबी के चलते एकनाथ शिंदे को पार्टी में अहमियत मिली और धीरे-धीरे पार्टी में उनका कद बढ़ता गया. उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद कुछ मसलों पर पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के कारण वह पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे, जिन्हें साधने में ठाकरे परिवार सफल नहीं रहा. इसका नतीजा यह रहा है कि वह पार्टी के कुछ विधायकों को साथ लेकर बगावत पर उतर आए और हिंदुत्व के मुद्दे से समझौता करने और बाला साहेब ठाकरे के विचारों से हटने का आरोप उद्धव ठाकरे पर लगा. 

Advertisement

हिंदुत्व के मुद्दे ने शिवसेना-बीजेपी को जोड़े रखा था, लेकिन सत्ता के सिंहासन ने दोनों दलों की राह अलग हो गई. बीजेपी से नाता तोड़कर शिवसेना को सत्ता जरूर मिल गई थी. लेकिन ठाकरे परिवार की छवि से लेकर हिंदुत्व के विचाराधारा तक का नुकसान उठाना पड़ा है. उद्धव ठाकरे जब तक सत्ता में नहीं आए थे तब तक उनकी छवि बेदाग थी. उद्धव पर कभी किसी तरह के भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा था और सत्ता में रहते हुए उद्धव ने अपनी इमेज को तो बचाए रखा, लेकिन पार्टी की हिंदुत्व की छवि नहीं बचा सके. 

बड़ा सवाल- क्या शिवसेना बिना ठाकरे परिवार के चलेगी?

एकनाथ शिंद की बगावत से शिवसेना पूरी तरह से बिखर गई है और पहली बार ठाकरे परिवार को सियासी तौर पर इतनी बड़ी चुनौती मिली. इससे पहले भी नारायण राणे और छगनभुजल ने बगावत किया था, लेकिन शिवसेना की जड़ों को हिला नहीं सके थे और ठाकरे का दबदबा कायम रहा. लेकिन, 40 के करीब शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने साथ लेकर उद्धव ठाकरे और शिवसेना के राजनीतिक भविष्य पर संकट खड़ी कर दिया. ऐसे में उद्धव ठाकरे के हाथ से संगठन पर से नियंत्रण खो देंगे? क्या शिवसेना बिना ठाकरे परिवार के चलेगी? 

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ एमएलसी पद से भी इस्तीफे दे दिया और कहा कि अब से शिवसेना के दफ्तर में बैठूंगा और दोबारा से पार्टी को मजबूत करूंगा. इससे साफ जाहिर होता है कि उद्धव के सामने शिवसेना को बचाए रखने का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन ब्रांड ठाकरे को जो सियासी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कैसे उद्धव ठाकरे करेंगे?

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement