महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर है. पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री सहित दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के पास 21 से 22 मंत्रालय होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही होगा. महाराष्ट्र स्पीकर पद बीजेपी को मिल सकता है. बाकी विभागों के बारे में बाद में चर्चा होगी.
इसके साथ ही सूबे की नई सरकार में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 से 12 मंत्री होंगे जबकि अजित पवार की एनसीपी की ओर से सरकार में 10 मंत्री होंगे. हालांकि, एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट में 16 मंत्रालयों की मांग की है.
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: CM, दो डिप्टी सीएम... 5 दिसंबर को सिर्फ 3 लोग ही लेंगे शपथ, बीमार शिंदे आज फिर जा रहे अस्पताल
किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय?
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गृह और राजस्व जैसे पद बने रह सकते हैं. इसके साथ ही पार्टी के खाते में स्पीकर और विधान परिषद के चेयरमैन का पद भी जा सकता है. एनसीपी को वित्त जबकि शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों पर बाद में चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 16 दिसंबर से नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा.
इससे पहले मुंबई में महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार मीटिंग करेंगे और नए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर सहमति जताएंगे. हालांकि, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अभी भी अस्वस्थ हैं. इस वजह से लगातार बैठकें टल रही हैं. शिंदे कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल जा रहे हैं. वे बुखार से पीड़ित है. इससे कमजोरी महसूस कर रहे हैं.
CM पद पर अब भी सस्पेंस
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए लगभग डेढ़ हफ्ता हो गया है, लेकिन सीएम पद पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं.
हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती है. शिवसेना का तर्क है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.
महाराष्ट्र में चुनाव में महायुति को 232 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. गठबंधन की दो पार्टियों को 1-1 सीट पर जीत मिली है. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ गया है. ठाकरे की शिवसेना 20, शरद पवार की एनसीपी 10 और कांग्रेस 16 सीट ही जीत पाई.
साहिल जोशी