महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में समारोह होगा और इसमें सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. हालांकि, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम कौन होंगे, इसका ऐलान नहीं हो पाया है. महाराष्ट्र के लिए अगले 24 घंटे निर्णायक साबित होने वाले हैं.
4 दिसंबर को सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व सीएम विजय रुपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षक आज शाम मुंबई पहुंचेंगे और महायुति के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद बुधवार को विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.
आज महायुति नेताओं की बैठक प्रस्तावित
इससे पहले मुंबई में महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की आज मीटिंग प्रस्तावित है. इस मीटिंग में नए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर सहमति बनाई जाएगी. हालांकि, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अभी भी अस्वस्थ हैं. इस वजह से लगातार बैठकें टल रही हैं. शिंदे आज कुछ टेस्ट कराने के लिए ठाणे के जुपिटर अस्पताल जा रहे हैं. वे बुखार से पीड़ित है. इससे कमजोरी महसूस कर रहे हैं. महायुति की बैठक दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है. हालांकि, शिंदे के बैठक में शामिल होने पर असमंजस की स्थिति है.
जानकारों का कहना है कि ये अंदरखाने तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री का मुकाबला तकरीबन जीत चुके हैं. बस नाम का ऐलान होना बाकी है. हालांकि, महायुति के ऐलान के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी.
बीजेपी को 22 विभाग तक मिलने की संभावना
सूत्रों का कहना है कि 5 दिसंबर को सिर्फ 3 लोग ही शपथ लेंगे. एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम होंगे. अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे. बाद में तीनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बीजेपी को 21 से 22 विभाग मिलने की संभावना है. जबकि शिवसेना ने 16 सीटें मांगी हैं लेकिन उसे 12 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अजित पवार को 9 से 10 विभाग मिलने की चर्चा है.
बीजेपी के पास गृह, राजस्व, स्पीकर और विधान परिषद का अध्यक्ष पद बरकरार रहने की संभावना है. शिवसेना विधान परिषद का सभापति मांग रही है, उनके पास पहले से ही उप सभापति है. ऐसे में संभावना है कि डिप्टी स्पीकर एनसीपी के हिस्से आएगा. एनसीपी को वित्त विभाग मिल सकता है. शिवसेना को शहरी विकास मिलना तय माना जा रहा है. बाकी विभागों पर बाद में चर्चा होगी.
शपथ ग्रहण के बाद मुंबई में 3 दिवसीय विधानसभा का सत्र होगा. इसमें स्पीकर चुनाव, विश्वास मत और राज्यपाल का अभिभाषण होगा. बाद में 16वां शीतकालीन सत्र नागपुर में शुरू होगा.
साहिल जोशी / अभिजीत करंडे