पत्नी के ऑफिस गया, बाहर बुलाया... जूस में जहर मिलाकर पिलाया, हैरान कर देगा मामला

ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने की ऐसी साजिश रची जिसे देख और सुनकर लोग हैरान रह गए. वो पत्नी के घर में साथ नहीं रहने से नाराज था. इस पर उसने पत्नी को मारने के लिए जूस में जहर मिलाकर पिलाया. हालांकि, वो अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी के घर में साथ नहीं रहने पर पति इस कदर आगबबूला हुआ कि खौफनाक साजिश रच डाली. उसने पत्नी को मारने के लिए जूस में जहर मिलाकर पिलाया. हालांकि, वो अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया.

पत्नी के अलग रहने से था गुस्सा

Advertisement

घटना डोंबिवली पश्चिम क्षेत्र की है. मुंबई में रहने वाला कृष्णकांत पांडेय की पत्नी अंजलि उसके साथ नहीं रहती है. इतना ही नहीं वो कभी घर भी नहीं आती. इस बात से कृष्णकांत पत्नी से नाराज था. 

ऑफिस के बाहर बुलाकर जबरन पिलाया जूस

बुधवार को वो डोंबिवली पश्चिम में पत्नी के ऑफिस पहुंच गया. वहां वो काम कर रही थी. इसके बाद उसने पत्नी को ऑफिस के बाहर बुलाया. इस दौरान उसने जान से मारने धमकी देकर जहरीला जूस पीने को मजबूर किया. इस पर उसने जूस पी लिया. 

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

इसके बाद वो वहां से भागने लगा. तभी ऑफिस में काम करने वाले लोगों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने दौड़ाकर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

महिला की हालत गंभीर

उधर, जहरीला जूस पीने से अंजली की हालत खराब हो गई. उसको कलवा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पूरे प्रकरण में डोंबिवली एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि कृष्णकांत के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement