'क्या आपने अपना UPI अपडेट किया है, ट्रांजैक्शन रुक जाएगा...', गूगल पे का अफसर बनकर ऐसे लगाया 10 हजार का चूना, आप न फंसें ऐसे जाल में

आरोपी इमान इलियास खान खुद को गूगल पे का अधिकारी बताकर दुकानदार का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता मैनुद्दीन सज्जाद अंसारी, जो कुर्ला में टेलरिंग शॉप चलाते हैं, के अनुसार, दो दिन पहले खान उनके पास आया और खुद को गूगल पे का प्रतिनिधि बताया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

मुंबई में एक हैरान करने वाल मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद को गूगल पे का अधिकारी बताकर ठगी की कोशिश की. मामला मुंबई के कुर्ला का है जहां एक दर्जी से ठगी की कोशिश करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी इमान इलियास खान खुद को गूगल पे का अधिकारी बताकर दुकानदार का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता मैनुद्दीन सज्जाद अंसारी, जो कुर्ला में टेलरिंग शॉप चलाते हैं, के अनुसार, दो दिन पहले खान उनके पास आया और खुद को गूगल पे का प्रतिनिधि बताया.

Advertisement

उसने अंसारी से पूछा कि क्या उनका डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपडेट है. अंसारी के ‘ना’ कहने पर खान ने कहा कि इससे ट्रांजैक्शन रुक सकते हैं और मोबाइल मांगा.

यह भी पढ़ें: UP एसटीएफ ने किया ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

अंसारी ने अपना PhonePe ऐप वाला मोबाइल अनलॉक करके उसे दे दिया. खान ने 'सिस्टम अपडेट' करने का नाटक किया और कहा कि 10-15 मिनट में अपडेट हो जाएगा. लेकिन अंसारी को शक हुआ और उन्होंने तुरंत अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक किया.

हैरानी की बात ये थी कि ₹10,000 का ट्रांजैक्शन उनके अकाउंट से हो चुका था. जब उन्होंने खान से सवाल किया, तो उसने इसे 'गलती' बताया और किसी को कॉल किया. कुछ ही देर में ₹10,001 वापस ट्रांसफर हो गए.

यह भी पढ़ें: ठाणे में ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग शामिल

Advertisement

अंसारी ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और VB नगर पुलिस ने खान को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement