महाराष्ट्र निकाय चुनाव: राज ठाकरे से मिलने पहुंचे उद्धव, कार्यकर्ताओं के विद्रोह ने बढ़ाई चिंता?

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के लिए ठाकरे बंधुओं ने हाथ मिलाया है. अब घोषणापत्र, संयुक्त रैलियों और संगठनात्मक विद्रोह से निपटने की रणनीति पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने चर्चा की है. BMC समेत 29 नगर निकाय चुनावों में इसी महीने चुनाव होंगे.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से उनके आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की (फाइल फोटो- X| OfficeofUT) उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से उनके आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की (फाइल फोटो- X| OfficeofUT)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष और अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक में 15 जनवरी को होने वाले BMC समेत दूसरे नगर निकाय चुनावों के घोषणापत्र और चुनावी अभियान से जुड़े विवरणों पर चर्चा हुई.

उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से उनके आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की. इससे दो दिन पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे थे.

Advertisement

माना जा रहा है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हो रहे विद्रोह से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की. बताया गया कि कई नगर पालिका वार्डों में आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत कर रखी है, जिससे चुनावी समीकरण प्रभावित हो रहे हैं.

इसके अलावा दोनों पार्टियों के प्रमुखों ने मुंबई महानगर क्षेत्र में संयुक्त रैलियों को संबोधित करने पर भी सहमति जताई है.

इससे पहले दिन में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के पुत्र—महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे—चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रहे हैं.

संजय राउत के मुताबिक दोनों नेता संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे. इनमें मुंबई में तीन, कल्याण-डोम्बिवली में दो और ठाणे, मीरा-भयंदर तथा नासिक में एक-एक रैली शामिल है.

Advertisement

मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निकायों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना एक दिन बाद की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement