Khargone Violence: 4 दिन से अस्पताल में भर्ती है शिवम, बोलने की स्थिति में नहीं, 3 दिन बाद थी बहन की शादी

Khargone Violence: 16 साल का शिवम पूजा करने मंदिर गया था. इस दौरान ही हिंसा शुरू हो गई और वह उसकी चपेट में आ गया. घरवालों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया.

Advertisement
शिवम की मामी ने बताया कि वह पढ़ने में बहुत होशियार है. शिवम की मामी ने बताया कि वह पढ़ने में बहुत होशियार है.

रवीश पाल सिंह

  • खरगोन,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • गंभीर रूप से घायल शिवम का इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
  • 17 अप्रैल को होनी थी बहन की शादी, अब दो महीने के लिए स्थगित हुई

Khargone Violence: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पीछे छूटे जख्म अब तक नहीं भरे हैं. हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुआ शिवम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन अभी तक वह बोलने की स्थिति में नहीं आया है. शिवम के भाई के मुताबिक उसकी स्थिति में सुधार है. वह सभी को पहचान रहा है. शिवम पिछले 4 दिनों से इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. शिवम मंदिर में पूजा करने गया था और हिंसा की चपेट में आ गया. परिवार के लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से शिवम को इंदौर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

शिवम के परिवार पर इस हिंसा की दोहरी मार पड़ी है. दरअसल, 17 अप्रैल को शिवम की सगी बहन की शादी होनी थी, लेकिन शिवम की हालत को देखते हुए उसके ठीक होने तक (2 महीने) विवाह स्थगित कर दिया गया है. मूल रूप से धार जिले का रहने वाला शिवम खरगोन में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. अब शिवम की हालत देखकर उसके मामा-मामी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

शिवम की मामी ने रोते-बिलखते हुए आजतक को बताया कि उनका भांजा पढ़ने में बहुत होशियार है. अपनी बहन की शादी को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से काफी उत्साहित था. हादसे वाले दिन उसने बहन की शादी के लिए 2 नई ड्रेस खरीदी थीं. रामनवमी के अगले दिन वह शादी की तैयारियों के लिए अपने घर जाने वाला था. लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई. शिवम के सिर में गंभीर चोट आई है. वह इंदौर के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है.

Advertisement

इंदौर प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि शिवम की हालत में सुधार हो रहा है. संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 साल के शिवम के इलाज पर पूरी नजर रखने के आदेश दिए हैं. सीएम ने आदेश दिए हैं कि शिवम के इलाज में होने वाले खर्च का भुगतान शासन करेगा.

खरगोन में क्या हुआ था?

बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवी के दिन खरगोन में करीब 10 घरों को फूंक डाला गया था. एसपी सिद्धार्थ समेत 2 दर्जन लोग इस घटना में घायल हुए थे. मामले में अबतक 27 FIR दर्ज हो चुकी हैं. दोनों पक्षों के 89 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य सरकार ने कहा है कि नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी. हिंसा की शुरुआत तलब चौक मस्जिद के पास से हुई थी. राम नवमी जुलूस की व्यवस्था करने वाले मनोज रघुवंशी ने आरोप लगाया था कि जुलूस को मस्जिद से कुछ मीटर दूर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया था. जबकि हर साल वहीं से जुलूस निकलता था और मुस्लिमों की तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं जताई जाती थी. लेकिन जब इस बार बैरिकेड लगे देखे गए तो बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच बहस हो गई.

Advertisement

थोड़ी ही देर में गर्म हो गया माहौल

पुलिस का कहना है कि जुलूस को निकालने के लिए दोपहर में 2-3 बजे का टाइम दिया गया था. लेकिन इसको मस्जिद तक पहुंचते-पहुंचते 5 बज गए. यह मस्जिद में नमाज का वक्त था. फिर दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ थी और थोड़ी ही देर में माहौल गर्म हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद कुछ अन्य इलाकों में भी पत्थरबाजी हुई और हिंदू-मुसलमान दोनों के ही घरों को आग लगाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement