प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' का राष्ट्रव्यापी आगाज किया. झारखंड में यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य फोकस महिलाओं में पाई जाने वाली कमियों और बीमारियों, खासकर सिकल सेल एनीमिया की जांच पर है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.