झारखंड की कमान चंपई सोरेन के हाथों में आ गई हैं. चंपई सोरेन ने शपथ ले ली है. 2 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. लेकिन महागठबंधन ने अपने विधायकों को हैदराबाद रवाना कर दिया है. और इसी बात से ये सवाल उठने लगा है कि क्या झारखंड के झगड़े में अभी गेम ओवर नहीं हुआ है.