जम्मू कश्मीर के सोपोर में CRPF पर पेट्रोल बम से हमला करने वाली बुर्काधारी महिला की पहचान हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस महिला की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. यह घटना मंगलवार की जहां बुर्काधारी महिला ने पहले बैग में रखे पेट्रोल बम में आग लगाई फिर सीआरपीएफ जवानों पर फेंर दिया. आईजी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस उस बुर्काधारी महिला की तलाश में जुट गई थी. कश्मीर में आए दिन ही पुलिस या सीआरपीएफ जवानों पर हमले हो रहे हैं. यह सब आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अब जल्द ही उस महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.