पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल लोगों के लिए रक्तदान कर रहे जम्मू के युवा, सेना के समर्थन में निकाली रैली

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाक में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद जम्मू में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. युवाओं ने घायल नागरिकों के लिए रक्तदान किया और तिरंगा लेकर सेना के समर्थन में रैलियां निकालीं. नागरिकों ने सेना की कार्रवाई को सराहा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गोलीबारी में क्षतिग्रस्त घर.- PTI जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गोलीबारी में क्षतिग्रस्त घर.- PTI

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

भारतीय सेना की ओर से बुधवार सुबह पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद जम्मू में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई इस कार्रवाई के समर्थन में बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों के लिए रक्तदान किया.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद यह जवाबी हमला किया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.

Advertisement

कई युवा घंटों लाइन में लगे रहे
जम्मू में रक्तदान शिविर में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी. कई युवा घंटों कतार में लगे रहे. भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता भी इस अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'हमने रक्तदान कर यह संदेश दिया है कि देश के लिए हर हाल में तैयार हैं. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे भी आगे आकर राष्ट्र के लिए योगदान दें.'

उन्होंने कहा, स्वयंसेवक मोहित जमवाल ने बताया कि सौ से अधिक युवाओं ने अब तक रक्तदान किया है. 'यह उन लोगों के लिए है जो पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए हैं. और भी लोग आगे आ रहे हैं.'

तिरंगा लेकर समर्थन
इसके अलावा, जम्मू और कठुआ के कई हिस्सों में तिरंगा रैली और प्रदर्शन हुए. नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के समर्थन में नारे लगाए. राष्‍ट्रीय बजरंग दल के अध्‍यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशाल प्रदर्शन भी हुआ.

Advertisement

राकेश कुमार ने कहा, 'हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ जो सटीक और साहसिक कार्रवाई हुई है, वह काबिले तारीफ है. पूरा देश सेना को सलाम करता है.'

इन रैलियों और गतिविधियों से यह स्पष्ट संदेश गया कि देशवासी सेना के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका पूरा समर्थन करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement