पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन संख्या घटी, सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर प्रशासन

पहलगाम के बाइसारन में हुए आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन पर साफ दिख रहा है. पहले जहां 2.35 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं हमले के बाद जब पुष्टि की गई तो सिर्फ 85 हजार लोगों ने यात्रा की पुष्टि की. अब प्रशासन सुरक्षा को लेकर खास इंतज़ाम कर रहा है.

Advertisement
अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो) अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सीधा असर इस साल की अमरनाथ यात्रा पर पड़ा है. बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं में डर का माहौल है. यही वजह है कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या में अचानक गिरावट देखी गई है.

22 अप्रैल से पहले करीब 2 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने इस 38 दिन की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन जब पहलगाम हमले के बाद प्रशासन की ओर से इन श्रद्धालुओं से यात्रा की पुष्टि के लिए संपर्क किया गया तो केवल 85 हजार लोगों ने ही यात्रा करने की पुष्टि की.

Advertisement

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या घटी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसमें श्रद्धालुओं को RFID टैग दिए जाएंगे और ई-केवाईसी चेक भी किया जाएगा. साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती भी नए खतरे के आकलन के आधार पर की गई है.

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वो जम्मू से निर्धारित सुरक्षा काफिलों में ही यात्रा करें और अकेले यात्रा न करें. साथ ही समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें.

पहलगाम हमले के बाद से लोगों में डर का माहौल

आजतक ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पहलगाम के तीन पाकिस्तानी आतंकियों से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर सवाल किया, जो अब तक फरार हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement