J&K: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटा, 7 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई घर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घाटी क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे को भी नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट है. राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और हालात को संभालने की कोशिशें जारी हैं. इससे पहले किश्तवाड़ में भी बादल फटने की घटना हुई थी.

Advertisement
किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटने की घटना सामने आई है. (Photo- ITG) किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटने की घटना सामने आई है. (Photo- ITG)

सुनील जी भट्ट

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आई है. घाटी क्षेत्र में बादल फटने से कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए. जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे को भी नुकसान की रिपोर्ट है. राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक सात लोगों को मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसमें पांच नाबालिग हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कठुआ जिले के राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में बादल फटा. इस घटना से गांव का बाकी इलाकों से संपर्क टूट गया और जमीन और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि शुरुआत में किसी जनहानि की रिपोर्ट नहीं थी, लेकिन बाद में सात लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें: 46 साल में बादल फटने की सिर्फ 30 घटनाएं, इधर 9 साल में 8 भयानक तबाही के मंजर दिखे

पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम को तुरंत गांव भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है. आजतक के रिपोर्टर सुदर्शन भार्गव ने ग्राउंडजीरो पर पहुंचर बताया कि किस तरह बादल फटने से तबाही हुई है. लोगों के घरों में मलबा जमा हो गया है और आसपास के वाहन भी मलबे में दब गए हैं.

Advertisement

इनके अलावा, कठुआ पुलिस स्टेशन में पड़ने वाले बगार्ड और चंगड़ा गांवों और लखनपुर पुलिस स्टेशन के तहत दिलवान-हुटली क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. हालांकि, यहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ के कई हिस्सों, जिनमें जौध खड्ड और जुठाना शामिल हैं, में हुए भूस्खलनों से हुई जनहानि और नुकसान पर गहरा दुःख जाहिर किया है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तुरंत राहत, रेस्क्यू और निकासी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित किया जा सके.

यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ त्रासदी: मलबे में अब भी जिंदगी तलाश रही रेस्क्यू टीम, पीड़ितों के दर्द पर उमर अब्दुल्ला ने लगाया मरहम

 

भारी बारिश से अधिकांश जल स्रोतों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. उझ नदी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा के लिए जल स्रोतों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले किश्तवाड़ जिले के चसोटी में भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें कमोबेश 65 लोगों की मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement