हिमाचल प्रदेश: चंबा में दर्दनाक हादसा, हिमखंड के चपेट में आई बस, एक की मौत, 7 घायल

हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा हुआ है. पांगी से चंबा जा रही हिमाचल रोडवेज की एक बस हिमखंड की चपेट में आ गई. इस  हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
पांगी से चंबा जा रही थी बस पांगी से चंबा जा रही थी बस

aajtak.in

  • चंबा,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है
  • घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया

हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा हुआ है. पांगी से चंबा जा रही हिमाचल रोडवेज की एक बस हिमखंड के चपेट में आ गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, हिमखंड की चपेट में आने से कैंटर, पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.  

Advertisement

हाल ही में  हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से उसमें 11 टूरिस्ट फंस गए थे. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बचाया था. 

बताया गया कि हवा में 5 परिवारों के 10 लोग फंसे हुए थे, जबकि एक व्यक्ति  कोलकाता का रहने वाला था. इस तरह 11 लोग रोपवे में फंस गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. 

ऐसी ही घटना कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में अक्टूबर, 1992 में हुई थी, जब दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी. आज भी लोग उस समय को याद करते हैं तो सिहर उठते हैं. तीन दिन तक दस लोगों की सांसे हवा में अटकी रही व एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी.

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement