हिमाचल में भारी बर्फबारी, 650 से अधिक सड़कें बंद, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए स्पीति घाटी में फंसे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. वहीं, राज्य में बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगह हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण 650 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं.

Advertisement
Himachal Pradesh Weather News Himachal Pradesh Weather News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है और पूरे राज्य में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबित, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश एवं बर्फबारी का दौर जारी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारी बर्फबारी की वजह से स्पीति घाटी में करीब 81 पर्यटक फंस गए. जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

वहीं, राज्य में बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगहों पर हिमस्खलन और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. जिसकी वजह से 650 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं. 

बर्फबारी के चलते सड़कें बाधित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण हुए हिमस्खलन और भूस्खलन के बाद राज्य में पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 650 से अधिक सड़कें आज (सोमवार), 4 मार्च को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई. 

स्पीति घाटी में फंसे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि लाहौल और स्पीति जिले की स्पीति घाटी में फंसे 81 पर्यटकों को रविवार रात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और विभिन्न होटलों और होमस्टे में ठहराया गया है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस आदिवासी बहुल जिले में लगभग 290 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हैं.

Advertisement

वहीं, कई इलाकों में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है, जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है. 

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को लाहौल-स्पीति में जसरत गांव के पास हिमस्खलन होने की वजह से दारा झरने पर असर पड़ा, जिसके कारण चिनाब नदी का प्रवाह बाधित हो गया और इसी को लेकर आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य प्रशासन के द्वारा जोबरंग, रापी, जसरत, तरंद और थरोट के आसपास के गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित करने की सलाह दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement