भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच चल रही है. मामला कोर्ट में है, दिल्ली पुलिस ने 15 जून तक मामले में चार्जशीट दायर करने की बात कही है. इधर बृजभूषण सिंह भी आरोपों को पहले बेबुनियाद बता चुके हैं. अब उनकी कुछ महिला समर्थक भी सामने आई हैं.