Sonali Phogat Death: सीएम खट्टर को खाप का अल्टीमेटम, जांच सीबीआई को सौंपें, भूलें मत समीप है उपचुनाव

सोनाली फोगाट की मौत मामले में खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महापंचायत का कहना है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इसके लिए सरकार के पास 23 सितंबर तक का समय है. अगर मांग न मानी गई तो 24 तारीख को बैठक होगी. जिसमें हम तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

Advertisement
भाजपा अभिनेत्री सोनाली फोगाट मौत मामला भाजपा अभिनेत्री सोनाली फोगाट मौत मामला

कमलजीत संधू

  • हिसार,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा सकती है. अभी मामले की जांच गोवा पुलिस कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच को लेकर गोवा सरकार से बात की जाएगी. पुलिस की जांच से अगर परिवार संतुष्ट नहीं होता है तो प्रदेश सरकार गोवा सरकार से बातचीत कर सीबीआई जांच की शिफारिश करेगी.

Advertisement

उधर, इस मामले को लेकर खाप महापंचायत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार मामले में सख्ती दिखाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इसके लिए सरकार के पास 23 सितंबर तक का समय है. सरकार ये मत भूले कि आदमपुर उपचुनाव समीप है.

महापंचायत प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि 24 सितंबर को हिसार में फिर से बुलाई जाएगी. 50 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए मांग रखेगा. इसके बाद हम तय धरना व अन्य बातों पर विचार करेंगे. प्रवक्ता ने इस दौरान यह भी कहा कि सरकार ध्यान रखे कि आदमपुर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं. प्रवक्ता की इस बात को सीधे तौर पर धमकी के रूप में देखा जा रहा है.

वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट का कहना है कि हमने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. मुझे सुरक्षा भी नहीं दी गई है. मैं अपने परिवार के साथ हूं लेकिन मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा की जरूरत है.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले गोवा के Curlies Club में शुक्रवार को तोड़फोड़ की गई. क्लब के उस हिस्से को तोड़ा गया जो अवैध रूप से बनाया गया था. कार्रवाई के दौरान क्लब के बाहर भारी भारी पुलिस बल तैनात रहा. यह वही क्लब है जहां पिछले महीने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के 2 मुख्य आरोपियों से गोवा पुलिस तकरीबन दो हफ्ते से ज्यादा समय से पूछताछ कर रही थी.

इस दौरान गोवा से लेकर हरियाणा तक छानबीन कर सबूत इकट्ठे किए गए. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अगर इन दोनों ने सोनाली का कत्ल किया है, तो इसके पीछे की वजह यानी कत्ल का मोटिव क्या है? हालांकि सोनाली के घरवाले सोनाली की मौत को साजिश से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं और कहना है कि इस साजिश के पीछे उसके पीए सुधीर सांगवान के साथ कुछ बड़े लोगों का हाथ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement