हरियाणा के नूंह में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 जवान घायल

हरियाणा के फरीदाबाद में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस दौरान आरोपी को पुलिस हिरासत से भी छुड़ाने की कोशिश की गई. मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में आरोपी के परिवार के सदस्यों और गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान हमला किया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 20 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब पुलिस टीम वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी सलीम उर्फ ​​सल्ली को गिरफ्तार करने के लिए नूंह जिले के जमालगढ़ गांव पहुंची थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वारंटी को गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने अब तक 20 को किया गिरफ्तार

एएसआई समसुद्दीन की शिकायत के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम एक निजी कार में लेकर आ रही थी. इसी बीच रास्ते में एक पिकअफ जीप ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब टीम दोपहर करीब 2:00 बजे आदराव चौक, जमालगढ़ पहुंची, तो सड़क के किनारे खड़े करीब 20 पुरुषों और एक महिला ने उनके वाहन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद चालक कांस्टेबल विक्रांत ने गाड़ी को पुन्हाना कस्बे की ओर मोड़ दिया, लेकिन गाड़ी सड़क पर पलट गई.

जब आरोपी के साथ टीम कार से उतरकर सड़क किनारे खड़ी थी, तो जीप ने उन्हें कुचलने की कोशिश की. हमले में सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान और कांस्टेबल विक्रांत और नितिन घायल हो गए. इस दौरान आरोपी के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे हिरासत से छुड़ाने की कोशिश. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement