वारंटी को गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल

बिहार में रोहतास के सासाराम में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव की है, जहां पत्थरबाजी और मारपीट में एक महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Photo: Aajtak) घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Photo: Aajtak)

रंजन कुमार 

  • सासाराम,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

बिहार के रोहतास जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव की है.

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना पुलिस टीम शाहिद कुरैशी (वारंटी) और खलील कुरैशी (पॉक्सो एक्ट का आरोपी) को गिरफ्तार करने मुरादाबाद गांव पहुंची थी. पुलिस टीम जब दोनों आरोपियों को पकड़कर ले जाने लगी, तभी परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया.

Advertisement

ग्रामीणों ने पत्थरबाजी, मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई. इस दौरान हमलावर दोनों आरोपियों को पुलिस से छुड़ाकर फरार हो गए. इस दौरान हमले में हवलदार राजेंद्र सिंह को चोटें आईं, वहीं दरोगा शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार और महिला सिपाही सुनीता कुमारी भी घायल हो गईं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: 3 दिन में तीसरी बार पुलिस पर हमला... अररिया, मुंगेर के बाद भागलपुर में बरसाए पत्थर, ASI समेत 3 सिपाही घायल

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी पुलिसकर्मी हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे, जिसकी वजह से कोई भी गहरी चोट नहीं आई. उन्होंने कहा कि इस हमले के संबंध में 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

घायल हवलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि हम एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हम पर हमला कर दिया. चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, हम पर पत्थर भी फेंके गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement