गुरुग्राम Court में अब आम लोग नहीं पहन सकेंगे सफेद शर्ट और काली पैंट, जाने वजह

गुरुग्राम जिला कोर्ट में अब वकीलों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर नहीं आ सकेगा. बढ़ती ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए बार एसोसिएशन ने यह नियम लागू किया है. नियम तोड़ने पर ₹5 हजार जुर्माना लगेगा. हालांकि, वकीलों के स्टाफ और सहायकों ने इस फैसले का विरोध किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन ने एक बड़ा और सख्त फैसला लेते हुए अब कोर्ट परिसर में वकीलों के अलावा किसी भी आम व्यक्ति के लिए सफेद शर्ट और काली पैंट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस निर्णय के पीछे कोर्ट परिसर में बढ़ती ठगी की घटनाएं बताई जा रही हैं. 

बार एसोसिएशन के मुताबिक, वकीलों की बड़ी संख्या के चलते अक्सर पहचान करना मुश्किल होता है कि कौन अधिवक्ता है और कौन दलाल या ठग. इसी भ्रम का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कोर्ट परिसर में लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. गुरुग्राम कोर्ट प्रदेश की सबसे बड़ी अदालतों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग केसों से जुड़े कार्यों के लिए पहुंचते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gurugram: IAS की खाने में मिला मरा कीड़ा! गुरुग्राम के लक्ज़री Restaurant की खुली पोल!

बार एसोसिएशन का कहना है कि कई बार कुछ लोग वकील जैसे कपड़े पहनकर खुद को अधिवक्ता बताकर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं. इसी पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है. अब केवल पंजीकृत वकील ही कोर्ट परिसर में सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर आ सकेंगे.

बार एसोसिएशन द्वारा पारित रेज़ोल्यूशन के अनुसार, यह नियम रोजाना कोर्ट आने वाले व्यक्तियों पर लागू होगा, जैसे वकीलों के स्टाफ, मुंशी या निजी प्रतिनिधि. अगर कोई व्यक्ति केवल एक दिन के लिए कोर्ट में पेशी या काम के सिलसिले में आता है और सफेद शर्ट-काली पैंट पहनकर लौट जाता है, तो उस पर यह नियम लागू नहीं होगा. नियम तोड़ने वालों पर ₹5 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

हालांकि इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. वकीलों के स्टाफ और सहायकों ने इसे "तुगलकी फरमान" बताते हुए कहा कि इससे उनकी आजादी और पहचान पर असर पड़ेगा. अब देखना होगा कि यह नियम कोर्ट परिसर में अपराधों पर अंकुश लगाने में कितना सफल होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement